'पवन सिंह भैया हैं मेरे', 16 साल छोटी आकृति के हीरो बनना चाहते हैं पावर स्टार, शॉक्ड हुई एक्ट्रेस

7 NOV 2025

Photo: Instagram @akritinegi_official @pawansingh999

राइज एंड फॉल रिएलिटी शो में रनर-अप रहीं आकृति नेगी का पवन सिंह संग अच्छा बॉन्ड था. पावर स्टार ने उन्हें फिल्म भी ऑफर की थी. 

लव एंगल दिखाने पर नाराज

Photo: Instagram @akritinegi_official 

लेकिन शो खत्म होने के बाद आकृति ने पर्दे के पीछे का सच बयां किया है. बॉलीवुड बबल से उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात का बहुत बुरा लगा कि पवन संग उनका लव एंगल दिखाया गया. 

Photo: Instagram @akritinegi_official 

आकृति बोलीं- मेरे लिए पवन जी मेरे पवन भैया हैं. उन्होंने मेरा एंगल ऐसे दिखाया कि जैसे कोई लव स्टोरी है हम लोगों के बीच में, जो कि नहीं थी. मैंने पहले दिन से उनको पवन भैया बोला था.

Photo: Instagram @akritinegi_official 

मेकर्स ने भैया वाला पार्ट काट दिया और लव एंगल दिखा दिया. मैं वही सोच रही थी कि मुझे ऐसी स्क्रिप्ट क्यों मिल रही हैं फिनाले पर कि- आप मुझसे शादी करेंगी. मेरे लिए वो शॉकिंग था. 

Photo: Instagram @akritinegi_official 

आकृति ने बताया कि फिनाले पर हमने एक स्किट किया था. जहां धनश्री और मुझे कहा गया था हमें पवन जी से कहना होगा- मुझे आपसे शादी करनी है. इसकी स्क्रिप्ट दी थी. 

Photo: Instagram @akritinegi_official 

मैं तब भी अजीब फील कर रही थी, क्योंकि मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करती हूं. वो मेरे बड़े भैया जैसे हैं. तो मुझे ऐसा क्यों बोला गया.

Photo: Instagram @akritinegi_official 

इसके बाद आकृति ने पवन के फिल्म ऑफर करने पर भी बात की और कहा कि- वो भी मेरे लिए शॉकिंग था कि पहले ही दिन ऐसे कौन कहता है. 

Photo: Instagram @akritinegi_official 

मैंने उनके गाने सुने हैं लेकिन फिल्में नहीं देखी हैं. फिनाले के दिन बातचीत में पता चला कि वो सीरियस हैं. वो मुझे फिल्म में हीरोइन लेंगे और उसके हीरो वो खुद होंगे.

Photo: Instagram @akritinegi_official 

आकृति ने कहा कि- मुझे झटका लगा कि अरे ऐसा कैसे होगा. मैं तो भइया मानती हूं. लेकिन चलो ये तो फिर भी ठीक था, पर शो में लव एंगल जो दिखाया गया वो काफी अपसेट करने वाला था. 

Photo: Instagram @akritinegi_official