17 NOV 2025
Photo: Screengrab
अमेरिकन सिंगर और रैपर Akon अपने एनर्जेटिक परफॉर्मेंस और फैंस के साथ कनेक्शन के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं.
Phot0: AP
हाल ही में उनका एक लाइव कॉन्सर्ट उस समय चर्चा में आ गया, जब स्टेज पर उनके साथ बदतमीजी की गई. ये घटना न सिर्फ लोगों को हैरान कर गई, बल्कि सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है.
Phot0: Instagram @zumairkhaja
बेंगलुरु में हुए कॉन्सर्ट के दौरान एकॉन परफॉर्म करते हुए वीआईपी सेक्शन में आ गए, जिसमें फैंस एक्साइटमेंट में उनके साथ बदतमीजी कर बैठे.
Phot0: Screengrab
फैंस परफॉर्म करते समय उनकी पैंट खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस क्लिप को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी आलोचना की है.
Phot0: Screengrab
ये घटना परेशान करने वाली थी, लेकिन एकॉन ने माहौल खराब नहीं होने दिया. उन्होंने ऑडियन्स को गाते हुए ऐसा करने के लिए मना किया.
Phot0: Screengrab
वो रुके नहीं अपनी पैंट वापस ठीक की और गाना गाते रहे. उनका ये प्रोफेशनल रवैया फैंस को और भी प्रभावित कर गया.
Phot0: Screengrab
छम्मक छल्लो जैसे सुपरहिट गाने के बाद भारत में उनकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ी है. लेकिन ऑडियन्स का उनके साथ ऐसा बिहेव करना हर किसी को नाराज कर रहा है.
Phot0: PTI