13 Sept 2025
Photo: X/@ajaydevgn
काजोल और अजय देवगन का बेटा युग 15 साल का हो गया है. इस खास मौके पर सुपरस्टार कपल ने अपने लाडले को जन्मदिन की बधाई दी.
Photo: Instagram/@kajol
काजोल ने युग संग बनाई एक वीडियो को शेयर किया था. तो वहीं पिता अजय देवगन ने बेटे की अनदेखी फोटो शेयर कर उनके लिए प्यार भरा कैप्शन लिखा.
Photo: Instagram/@kajol
फोटो में युग और अजय साथ सोफा पर बैठे हैं. पिता ने बेटे को अपनी बाहों में थामा हुआ है. ये फोटो काफी प्यारी है. दोनों बहुत खुश नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram/@ajaydevgn
पोस्ट के कैप्शन में अजय देवगन ने लिखा, 'मेरा सबसे बड़ा आलोचक, मेरा सबसे नम्र कोना, हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.'
Photo: Instagram/@kajol
वहीं काजोल ने इंस्टाग्राम पर बेटे युग और पति अजय देवगन संग बनाई एक वीडियो शेयर की थी. वीडियो में सभी वॉक कर रहे थे.
Photo: Instagram/@kajol
काजोल ने कैप्शन में लिखा था, 'युग आज 15 साल के हो गए हैं. उम्मीद करती हूं कि मेरा कूल बेटा हमेशा दयालु और बेहतरीन बना रहे.'
Photo: Instagram/@kajol
बता दें कि कुछ वक्त पहले आई हॉलीवुड फिल्म 'कराटे किड लेजेंड्स' में युग देवगन ने अपनी आवाज दी थी. इसमें उनके साथ पिता अजय ने भी काम किया था.
Photo: Instagram/@ajaydevgn