19 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
काजोल ने सास वीणा संग शेयर की फोटो, बोलीं- लव यू, Viral
सास के साथ काजोल
एक्ट्रेस काजोल ने अपनी सास वीणा देवगन के साथ एक स्पेशल और स्वीट फोटो शेयर की है.
रविवार को अजय देवगन और काजोल ने मां वीणा देवगन का जन्मदिन मनाया. कपल ने मां को जन्मदिन की बधाई दी.
काजोल ने सास के साथ फोटो शेयर कर लिखा, 'आपको 75 साल पूरे करने की बहुत बहुत बधाइयां.'
तस्वीर में सास-बहू को फोटो के लिए पोज करते और मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है.
अजय देवगन ने भी मां के लिए स्पेशल मैसेज शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन मुबराक हो मां. जिंदगी में हर चीज के लिए मैं आपके पास आता हूं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'मां आपका आशीर्वाद और सलाह की मुझे हमेशा जरूरत पड़ेगी.'
यूजर्स को अजय और काजोल के पोस्ट काफी पसंद आ रही हैं. फैंस ने भी वीणा देवगन को जन्मदिन विश किया है.
18 फरवरी को शिवरात्रि के मौके पर अजय देवगन ने बनारस में माह आरती करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की थीं.
ये फोटोज उनकी फिल्म भोला के सीन की थी. अजय ने फैंस को तस्वीरें शेयर कर शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी थीं.
ये भी देखें
15वीं एनिवर्सरी पर पति ने दिया तलाक का नोटिस, 3 बच्चों को छीना, एक्ट्रेस ने मांगा इंसाफ
करोड़पति बिजनेसमैन की दुल्हन बनेगी सिंगर, शादी की रस्में शुरू, दूल्हे संग हुई रोमांटिक
'प्यार में लकी हो सकती हूं', लव लाइफ पर बोलीं रश्मि, तलाक ने तोड़ा था दिल
'जन्मों तक जुड़े रहेंगे...', ऋतिक पर Ex वाइफ ने लुटाया प्यार, गर्लफ्रेंड सबा को दी दुआएं