1 JULY 2025
Credit:Kajol and Shahrukh Fan Club
शाहरुख खान और काजोल 90s की मोस्ट रोमांटिक जोड़ियों में शुमार किए जाते हैं. दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में की हैं.
शाहरुख और काजोल पर्दे पर कई बार रोमांस कर चुके हैं. उनकी सुपर सिजलिंग केमिस्ट्री के चर्चे अभी भी होते हैं.
'कुछ-कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', और 'दिलवाले' समेत कई फिल्मों में उन्होंने हिंदी सिनेमा के सबसे रोमांटिक सीन्स और गाने फैंस को दिए हैं.
ऐसे में कई सालों तक ऐसी रूमर्स भी चलीं कि काजोल और शाहरुख की सिजलिंग ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की वजह से ही शाहरुख संग अजय देवगन की अनबन चली थी. अब इन रूमर्स पर आखिर काजोल ने चुप्पी तोड़ दी है.
Times Now संग बातचीत में काजोल से पूछा गया कि शाहरुख संग रोमांटिक फिल्में करने की वजह से कभी अजय देवगन को इनसिक्योर फील हुआ है?
इसपर काजोल ने जवाब दिया- ऐसा कुछ भी नहीं है. ये सब अफवाहें थीं. वाकई में ऐसा कभी कुछ हुआ ही नहीं.
अजय और शाहरुख उस वक्त जिगरी दोस्त नहीं थे. लेकिन अब वो एक दूसरे की काफी इज्जत करते हैं.
काजोल से बॉलीवुड कैंप्स पर भी सवाल किया गया, जिनपर अक्सर बहस छिड़ी रहती है. इसपर काजोल ने कहा- मुझे नहीं पता कि यहां कोई कैंप्स हैं या नहीं. मुझे लगता है कि वो कैंप्स सिर्फ दोस्ती है. या कह सकते हैं कि कुछ लोग जिन्होंने सिर्फ कुछ ही लोगों के साथ काम किया.
कैंप्स से ज्यादा ये कंफर्ट की बात है. मेरा कोई कैंप नहीं था. मैंने हर किसी के साथ काम किया है.
काजोल के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो अपनी फिल्म 'मां' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. काजोल अब 'सरजमीं' फिल्म में दिखाई देंगी.