15 साल का हुआ अजय देवगन का लाडला, मां काजोल ने शेयर की इमोशनल पोस्ट, बोलीं- मेरा कूल बेटा...

13 SEP 2025

Photo: Instagram @kajol

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और अजय देवगन के घर में इस समय जश्न का माहौल है. कपल के बेटे युग आज 13 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.

बेटे के लिए काजोल की पोस्ट

Photo: Instagram @kajol

युग 15 साल के हो गए हैं. बेटे के बर्थडे पर काजोल ने अपने लाडले को खास अंदाज में बर्थडे विश किया और उनपर प्यार लुटाया है. 

Photo: Instagram @kajol

काजोल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटे युग और पति अजय देवगन संग एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अजय और काजोल बेटे युग संग वॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Video: Instagram @kajol

काजोल ने मुस्कुराते हुए सेल्फी कैमरे से बेटे और अजय संग खास मोमेंट को रिकॉर्ड किया. परिवार के बीच का बॉन्ड देखने लायक है. 

Photo: Instagram @kajol

काजोल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- युग देवगन आज 15 साल के हो गए हैं. उम्मीद करती हूं कि मेरा कूल बेटा हमेशा काइंड और बेहतरीन बना रहे.

Photo: Instagram @kajol

बेटे युग के लिए काजोल की पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है. एक्ट्रेस की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स युग को बर्थडे विश कर रहे हैं और उन्हें दुआएं दे रहे हैं. 

Photo: Instagram @kajol

काजोल और अजय देवगन की बात करें तो उन्होंने 1999 में शादी की थी. शादी के बाद कपल दो बच्चों का पेरेंट बना. उनकी  एक बेटी है निसा और एक बेटा है युग. काजोल और अजय दोनों ही अपने बच्चों के काफी क्लोज हैं.

Photo: Instagram @kajol

काजोल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में फिल्म 'सरजमीं' में दिखी थीं. इसके अलावा वो फिल्म 'मां' में भी नजर आई थीं. 

Photo: Instagram @kajol