ऐश्वर्या राय ने घटाया वजन? पहले से दिख रहीं काफी स्लिम, नया लुक हो रहा वायरल

29 SEPT 2025

Photo: Screengrab

बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर फैंस के बीच छाई हुई हैं. वो पेरिस में बेटी आराध्या बच्चन संग दिखीं.

आराध्या संग दिखीं ऐश्वर्या

Photo: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb

एक्ट्रेस पेरिस फैशन वीक का हिस्सा बनने गई हैं. 30 सितंबर को ये इवेंट होना है. पेरिस पहुंचते ही एक्ट्रेस के वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं.

Photo: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb

एक्ट्रेस के लुक के अलावा उनके ट्रांसफॉर्मेशन ने भी तारीफ लूटी है. वो पहले से काफी स्लिम लग रही हैं. ऐसा लगता है एक्ट्रेस ने काफी वजन घटाया है.

Photo: Screengrab

पेरिस में होटल के बाहर मां-बेटी को स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस ब्लू सूट, व्हाइट शर्ट, ट्राउजर में दिखीं. साइड पार्टेड वेवी हेयर्स, सटल मेकअप में वो स्टनिंग लगीं.

Photo: X @FabulousAish

वहीं आराध्या ओवरसाइज डेनिम जैकेट, व्हाइट एंड ग्रीन टॉप और जींस में कूल लुक में दिखीं. होटल पहुंचते ही पैप्स मां-बेटी को कैप्चर करने लगे.

Photo: Screengrab

एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस से मिलकर उनकी एक फैन इमोशनल हो जाती है. वो रोने लगती है. एक्ट्रेस फैन को रोता देख उसे गले से लगाती हैं.

Photo: diehardfanofaishwaryarai_arb

उसे संभालती हैं. उसके आंसू पोछती हैं. फिर फैन संग हंसते हुए पोज देती हैं. एक्ट्रेस का ये लविंग जेस्चर देख यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. उन्होंने एक्ट्रेस को रियल ब्यूटी बताया है.

Photo: diehardfanofaishwaryarai_arb

अब फैंस को बस ऐश्वर्या के पेरिस फैशन वीक में फाइनल लुक का इंतजार है. हर साल वो रैंप पर छा जाती हैं. आप कितने एक्साइटेड हैं?

Photo: Screengrab