6 DEC 2025
Photo: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में समांथा-राज निदिमारू की शादी की चर्चा रही. बिग बॉस को टॉप 5 खिलाड़ी मिल गए हैं. जानें और क्या खास हुआ.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
1 दिसंबर को समांथा ने दूसरी शादी की. डायरेक्टर राज निदिमारू संग उन्होंने घर बसाया. उन्होंने कोयंबटूर स्थित ईशा फाउंडेशन के लिंग भैरवी मंदिर में गुपचुप शादी रचाई.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
7 दिसंबर को बिग बॉस 19 का फिनाले है. टॉप 5 में अमाल मलिक, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और गौरव खन्ना की एंट्री हुई है. मालती टॉप 6 में आकर एविक्ट हुईं.
Photo: Instagram @colorstv
ऐश्वर्या राय सऊदी अरब में हुए रेड सी फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनीं. एक्ट्रेस पहले से स्लिम हो गई हैं. उनका ट्रांसफॉर्मेशन वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. उनका ग्रैंड बेबी शावर फंक्शन हुआ. जहां टीवी की हसीनाएं नजर आईं. लाफ्टर शेफ 3 के टीम मेंबर्स भी गेस्ट बने.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
धर्मेंद्र की अस्थियों को हरिद्वार में गंगा नदी में विसर्जित किया गया. सनी, बॉबी समेत करण देओल और परिवार के बाकी सदस्य इस मौके पर भावुक हुए.
Photo: Instagram @aapkadharam
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. ईद 2026 में फिल्म के सेकंड पार्ट के रिलीज होने की अनाउंसमेंट हुई है.
Photo: Instagram @ranveersingh
पलाश मुच्छल और स्मृति मंदाना की शादी टलने पर सिंगर की बहन पलक का रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा कि परिवार बुरे दौर से गुजरा है. हम सिर्फ पॉजिटिव सोच रख रहे हैं.
Photo: Instagram @smriti_mandhana
टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने अपने लव ऑफ लाइफ कृष पाठक संग हिंदू रीति रिवाजों के साथ शादी रचाई है. लाल लहंगे में सारा स्टनिंग लगीं.
Photo: Instagram @ssarakhan