'प्रेग्नेंट हैं ऐश्वर्या?', तलाक की चर्चा के बीच एक्ट्रेस को देख फैंस ने पूछे सवाल, वीडियो वायरल

30 NOV 2025

Photo: Instagram @aisharma812

टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा बीते कई दिनों से अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स हैं कि पति नील संग उनके रिश्ते में अनबन चल रही है.

क्या प्रेग्नेंट है एक्ट्रेस?

Photo: Instagram @aisharma812

पति संग सेपरेशन की चर्चाओं के बीच अब ऐश्वर्या के लेटेस्ट वीडियो ने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है.

Photo: Instagram @aisharma812

दरअसल, ऐश्वर्या ने ब्लैक बैकलेस बॉडी फिटेड ड्रेस में अपना एक वीडियो शेयर किया है. वो ब्लैक ड्रेस में जलवे बिखेरती नजर आईं. 

Video: Instagram @aisharma812

वीडियो में एक्ट्रेस की एक जगह परछाई नजर आई. परछाई में उनका टमी देख, लोग हौरान हो रहे हैं. फैंस का कहना है कि परछाई में ऐश्वर्या का बेबी बंप दिखा है.

Photo: Instagram @aisharma812

ऐश्वर्या की परछाई देख लोगों ने उनके पोस्ट पर कमेंट करने शुरू कर दिए कि वो प्रेग्नेंट हैं. एक यूजर ने लिखा- क्या मुझे ही लगा कि ऐश्वर्या प्रेग्नेंट हैं?

Photo: Instagram @aisharma812

दूसरे यूजर ने लिखा- परछाई देखकर मुझे लगा कि ऐश्वर्या प्रेग्नेंट हैं? हालांकि, ये सच नहीं है बस परछाई में ऐसा लग रहा है.

Photo: Instagram @aisharma812

ऐश्वर्या की बात करें तो कई दिनों से ऐसी चर्चा है कि वो पति नील से तलाक ले रही हैं. हालांकि, दोनों ने तलाक की खबरों को अब तक ऑफिशियल नहीं किया है.

Photo: Instagram @aisharma812

ऐश्वर्या और नील के रिश्ते के बात करें तो कुछ वक्त की डेटिंग के बाद कपल ने 2021 में शादी रचाई थी. दोनों बिग बॉस में भी साथ दिख चुके हैं. अब उनके रिश्ते का सच क्या है ये तो वही बता सकते हैं. 

Photo: Instagram @aisharma812