6 NOV 2025
Photo: Instagram @aisharma812
टीवी कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की शादी में अनबन की खबरें लंबे समय से आ रही हैं. लेकिन अब लगता है इनपर फुल स्टॉप लगने वाला है.
Photo: Instagram @aisharma812
खबर है कि ऐश्वर्या और नील ने लंबे समय तक अलग रहने के बाद कानूनी तौर पर तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी डाली है.
Photo: Instagram @aisharma812
न्यूज 18 के मुताबिक, नील और ऐश्वर्या लंबे समय से अलग रह रहे थे. अब उन्होंने कानूनी तौर पर तलाक लेने का फैसला कर लिया है.
Photo: Instagram @aisharma812
जल्द ही इस पर सुनवाई शुरू होगी. हमें इसका अंदाजा नहीं है कि उनके बीच प्रोब्लम कहां से शुरू हुई लेकिन ये कंफर्म है कि दोनों अब तलाक ले रहे हैं.
Photo: Instagram @aisharma812
मालूम हो कि, ऐश्वर्या और नील ने कुछ वक्त डेट करने के बाद 2021 में शादी की थी. दोनों ने साथ में गुम है किसी के प्यार में शो में काम किया है.
Photo: Instagram @aisharma812
नील-ऐश्वर्या आखिरी बार बिग बॉस 17 में साथ नजर आए थे. इसके बाद कुछ इंस्टा पोस्ट में दिखे लेकिन फिर दोनों की सोशल अपीयरेंस बंद हो गई.
Photo: Instagram @aisharma812
खबर आई कि ऐश्वर्या नील का घर छोड़कर किराए के घर में शिफ्ट हो गईं. हालांकि एक्ट्रेस ने इसे काम का हवाला देते हुए खारिज कर दिया था.
Photo: Instagram @aisharma812
लेकिन बीते डेढ़ सालों से ऐश्वर्या-नील साथ में स्पॉट नहीं हुए. ऐश्वर्या की गणेश चतुर्थी और दिवाली पोस्ट में से भी नील गायब दिखाई दिए.
Photo: Instagram @aisharma812
चर्चाओं से तंग आकर ऐश्वर्या ने कुछ वक्त पहले लिखा था कि मेरी जिंदगी आपका कंटेंट नहीं है. ना ही मेरी चुप्पी आपके लिए परमिशन.
Photo: Instagram @aisharma812