टूटने की कगार पर शादी? एक्ट्रेस ने मनाया करवाचौथ, पति के बिना देखा चांद

11 Oct 2025

PHOTO: Instagram @aisharma812

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट टेलीविजन के जाने-माने कपल हैं. आज कल दोनों की शादीशुदा जिंदगी सुर्खियों में है.

ऐश्वर्या ने रखा करवाचौथ का व्रत?

PHOTO: Instagram @aisharma812

नील और ऐश्वर्या काफी समय से साथ नहीं देखे गए हैं. करवाचौथ के मौके पर भी नील और ऐश्वर्या एक साथ नहीं दिखे. 

PHOTO: Instagram @aisharma812

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर चांद की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर सामने आने के बाद फैन्स तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.

PHOTO: Instagram @aisharma812

फैन्स का कहना है कि एक्ट्रेस ने नील के लिए करवाचौथ का व्रत रखा है. वहीं कई लोगों ने कहा कि नील और ऐश्वर्या की शादी टूटने वाली है.

PHOTO: Instagram @aisharma812

पिछले कई महीनों से इनके तलाक की चर्चा जोरों पर है. करवाचौथ से पहले ऐश्वर्या ने गणेश चतुर्थी भी अकेले ही मनाई थी.

PHOTO: Instagram @aisharma812

हालांकि, अब तक कपल ने तलाक की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है. लेकिन त्योहार पर उनका साथ ना दिखना बहुत कुछ बयां कर रहा है. 

PHOTO: Instagram @aisharma812

 पिछले दिनों नील मुंबई में मिस्ट्री गर्ल संग स्पॉट हुए थे. कैमरे देखकर दोनों उससे बचते दिखे.

PHOTO: Instagram @aisharma812