ऐश्वर्या-नील हो रहे अलग? शादी के 3 साल बाद उठाया कदम, एक्ट्रेस बोलीं- जिंदगी में...

3 Oct 2025

Photo: Instagram @aisharma812

टीवी की पॉपुलर जोड़ी ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. ये खबर काफी समय से फैन्स के बीच वायरल है.

ऐश्वर्या की क्रिप्टिक पोस्ट

Photo: Instagram @aisharma812

हाल ही में ऐश्वर्या ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने लाइफ में आने वाले बदलावों के बारे में लिखा है.

Photo: Instagram @aisharma812

ऐश्वर्या ने लिखा- लाइफ का मतलब होता है छोड़ देना. बहुत सारी उन बातों को छोड़ देना जिससे आपको फ्रस्टेशन होती है. 

Photo: Instagram @aisharma812

हम लोगों को नाराजगी आती है, हमारी कमजोरियों के बारे में पता लगता है और स्ट्रगल्स, गलतियां देखते हैं. 

Photo: Instagram @aisharma812

हम लोगों को जिंदगी में आगे बढ़ना पड़ता है और फ्रेश स्टार्ट करना पड़ता है. ये कोट ऐश्वर्या ने शेयर किया है. 

Photo: Instagram @aisharma812

फैन्स इस पोस्ट को पढ़ने के बद कयास लगाने लगे हैं कि नील के साथ इन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. 

Photo: Instagram @aisharma812

हालांकि, ऐश्वर्या ने अभी पुख्ता तौर पर नहीं बताया है कि नील और उनका तलाक हो रहा है, लेकिन काफी समय से दोनों एक साथ कोई फोटो शेयर नहीं कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @aisharma812