4 साल बाद टूट रहा घर, अलग हो रहा TV का मशहूर कपल? भाई ने बताया सच

3 Sep 2025

Photo: Instagram @aisharma812

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. इसमें नजर आने वाली जोड़ी नील भट्ट और ऐश्वर्या सुर्खियों में आए हुए हैं. 

ऐश्वर्या-नील हो रहे अलग?

Photo: Instagram @aisharma812

रिपोर्ट्स की मानें तो नील और ऐश्वर्या पिछले कुछ समय से अलग रह रहे हैं. दोनों के तलाक की खबरें फैन्स के बीच वायरल हो रही हैं. 

Photo: Instagram @aisharma812

बीते दिनों रक्षाबंधन और गणेश चतुर्थी के मौके पर भी नील और ऐश्वर्या को साथ में नहीं देखा गया. एक्ट्रेस ने खुद की अकेले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

Photo: Instagram @aisharma812

हालांकि, ऐश्वर्या कई बार सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने तलाक की खबरों को खारिज कर चुकी हैं, लेकिन फैन्स मानने को तैयार नहीं. 

Photo: Instagram @aisharma812

हाल ही में टेली मसाला ने ऐश्वर्या के भाई से नील और एक्ट्रेस के तलाक की खबरों पर रिएक्ट करने के लिए कहा. ऐश्वर्या के भाई का नाम विहान वर्मा है. वो पेशे से एक्टर हैं. 

Photo: Instagram @aisharma812

विहान ने बहन के तलाक की खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा- मुझे इसके बारे में कुछ भी नहीं पता है. न ही मैं उनके साथ रहता हूं तो ये सवाल आप उन्हीं से करें.

Photo: Instagram @vihansometimes

मैं काफी बिजी रहता हूं, जिसकी वजह से मेरी बात नहीं हो पाती है. इसलिए मुझे इस बारे में बिल्कुल आइडिया नहीं है. आप उनसे पूछें.

Photo: Instagram @vihansometimes