4 साल बाद शादी में खटपट, पति से अलग हो रहीं ऐश्वर्या? पोस्ट ने खोली पोल!

22 OCT 2025

Photo: Instagram @aisharma812

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम एश्वर्या शर्मा बीते कई दिनों से अपनी मैरिड लाइफ में खटपट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. 

ऐश्वर्या के रिश्ते में दरार?

Photo: Instagram @aisharma812

ऐश्वर्या को लेकर ऐसी खबरें हैं कि पति नील संग उनके रिश्ते में दरार आ गई है. दोनों तलाक ले रहे हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी तलाक की रिपोर्ट्स पर अब तक रिएक्ट नहीं किया है.

Photo: Instagram @aisharma812

पति नील संग अनबन की खबरों के बीच ऐश्वर्या की लेटेस्ट पोस्ट ने उनके तलाक की खबरों को हवा दे दी है. 

Photo: Instagram @aisharma812

दरअसल, ऐश्वर्या शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं.

Photo: Instagram @aisharma812

मगर फोटोज में वो अकेले ही पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. उनकी दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरों में पति नील कहीं दिखाई नहीं दिए.

Photo: Instagram @aisharma812

ऐश्वर्या की पोस्ट देखकर फैंस का मानना है कि उन्होंने पति के बिना ही दिवाली का पर्व मनाया.

Photo: Instagram @aisharma812

ऐश्वर्या ने पोस्ट का कमेंट सेक्शन भी बंद किया हुआ है, जिससे फैंस का शक यकीन में बदल रहा है. 

Photo: Instagram @aisharma812

इससे पहले करवाचौथ पोस्ट में भी नील ऐश्वर्या के साथ नहीं दिखे थे. अब दोनों के रिश्ते का सच क्या है...ये तो वही बता सकते हैं. 

Photo: Instagram @aisharma812

ऐश्वर्या शर्मा की बात करें तो उन्होंने टीवी एक्टर नील भट्ट संग साल 2021 में शादी रचाई थी. दोनों बिग बॉस में भी साथ दिख चुके हैं. 

Photo: Instagram @aisharma812