22 OCT 2025
Photo: Instagram @aisharma812
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम एश्वर्या शर्मा बीते कई दिनों से अपनी मैरिड लाइफ में खटपट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.
Photo: Instagram @aisharma812
ऐश्वर्या को लेकर ऐसी खबरें हैं कि पति नील संग उनके रिश्ते में दरार आ गई है. दोनों तलाक ले रहे हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी तलाक की रिपोर्ट्स पर अब तक रिएक्ट नहीं किया है.
Photo: Instagram @aisharma812
पति नील संग अनबन की खबरों के बीच ऐश्वर्या की लेटेस्ट पोस्ट ने उनके तलाक की खबरों को हवा दे दी है.
Photo: Instagram @aisharma812
दरअसल, ऐश्वर्या शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं.
Photo: Instagram @aisharma812
मगर फोटोज में वो अकेले ही पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. उनकी दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरों में पति नील कहीं दिखाई नहीं दिए.
Photo: Instagram @aisharma812
ऐश्वर्या की पोस्ट देखकर फैंस का मानना है कि उन्होंने पति के बिना ही दिवाली का पर्व मनाया.
Photo: Instagram @aisharma812
ऐश्वर्या ने पोस्ट का कमेंट सेक्शन भी बंद किया हुआ है, जिससे फैंस का शक यकीन में बदल रहा है.
Photo: Instagram @aisharma812
इससे पहले करवाचौथ पोस्ट में भी नील ऐश्वर्या के साथ नहीं दिखे थे. अब दोनों के रिश्ते का सच क्या है...ये तो वही बता सकते हैं.
Photo: Instagram @aisharma812
ऐश्वर्या शर्मा की बात करें तो उन्होंने टीवी एक्टर नील भट्ट संग साल 2021 में शादी रचाई थी. दोनों बिग बॉस में भी साथ दिख चुके हैं.
Photo: Instagram @aisharma812