19 Dec 2025
PHOTO: Yogen Shah
18 दिसंबर को मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल डे फंक्शन सेलिब्रेट किया गया.
PHOTO: Yogen Shah
एनुअल डे फंक्शन पर बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां अपने बच्चों का हौसला बढ़ाने पहुंचीं.
PHOTO: Yogen Shah
खास मौके पर बच्चन फैमिली को भी देखा गया. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय लाडली आराध्या को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे.
PHOTO: Yogen Shah
फंक्शन खत्म होने के बाद ऐश्वर्या और अभिषेक, अमिताभ बच्चन को कार तक छोड़ने आए.
PHOTO: Yogen Shah
अमिताभ जब तक कार में ढंग से बैठकर चले नहीं गए, ऐश्वर्या एक टक उन्हें देखती रहीं.
PHOTO: Yogen Shah
जब अमिताभ ठीक से कार में बैठ जाते हैं, तो ऐश्वर्या उन्हें प्यार से बाय बोलती हैं. ऐश्वर्या ने जिस तरह अपने ससुर का ख्याल रखा और भीड़ में उन्हें कार तक छोड़ने आईं ये देखकर फैन्स खुश हैं.
PHOTO: Yogen Shah
फैन्स का कहना है कि इतनी बड़ी सेलिब्रिटी होने के बावजूद ऐश्वर्या जिस तरह अपनों का ख्याल रखती हैं, वो काबिले-ए-तारीफ है. कई लोग उनकी सादगी पर फिदा दिखे.
Video: Social Media