सिर पर टोपी-ब्लैक जैकेट, अभिषेक संग नए साल के जश्न में डूबीं ऐश्वर्या राय, कहां हैं आराध्या?

31 DEC 2025

Photo: Instagram @diehardfanofaishwaryarai_arb

इस समय हर कोई नए साल के जश्न में डूबा हुआ है. बॉलीवुड के पावर कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन भी खास अंदाज में एक दूसरे संग नए साल का वेलकम करेंगे. 

ऐश्वर्या- अभिषेक की फोटो

Photo: Instagram@aishwaryaraibachchan_arb

हाल ही में ऐश्वर्या-अभिषेक को बेटी आराध्या बच्चन संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. वो न्यू ईयर वेकेशन पर निकले थे. हालांकि, कहां गए हैं, इसकी जानकारी नहीं है.  

Photo: Yogen Shah

अब कपल की वेकेशन से नई फोटोज सामने आई हैं, जिसे देखकर फैंस का दिन बन गया है.

Photo: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन एक फैन संग पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐश्वर्या ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. 

Photo: Instagram @diehardfanofaishwaryarai_arb

ऐश्वर्या ने ब्लैक जैकेट पहनी हुई है. सर्दी से बचने के लिए सिर पर ब्लैक टोपा भी पहना हुआ है. ऐश्वर्या ने आईलाइनर और लिपस्टिक लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया. 

Photo: Instagram @diehardfanofaishwaryarai_arb

अभिषेक भी काफी डैशिंग लुक में दिखाई दे रहे हैं. वो पत्नी को कॉम्प्लिमेंट करते नजर आए.

Photo: Instagram @diehardfanofaishwaryarai_arb

दोनों ने हंसते-मुस्कुराते हुए फैंस संग पोज दिए. हालांकि, कपल के साथ उनकी लाडली बेटी आराध्या बच्चन नजर नहीं आईं. फैंस को अब ऐश्वर्या-अभिषेक के न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरों का इंतजार है. 

Photo: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb

Read Next