5 Dec 2025
PHOTO: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
इस समय दुनियाभर की बड़ी हस्तियां सऊदी अरेबिया में आयोजित रेड सी फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं हुई हैं.
PHOTO: Screengrab
हॉलीवुड स्टार्स के बीच बॉलीवुड क्वीन ऐश्वर्या राय का लुक छाया हुआ है. रेड सी फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर ऐश्वर्या व्हाइट कलर की गाउन में नजर आईं.
PHOTO: Screengrab
व्हाइट गाउन के साथ उन्होंने ब्लैक कलर का जैकेट कैरी की थी. ग्लोइंग मेकपअ, ब्राउन लिपस्टिक और ओपन हेयर में ऐश्वर्या कमाल लगीं.
PHOTO: Screengrab
रेड कारपेट पर पहुंचते ही हर किसी की निगाहें ऐश्वर्या पर टिक गईं. एक्ट्रेस ने लोगों से नमस्ते किया. पाउट बनाकर चाहने वालों को Kiss दी.
PHOTO: Screengrab
वजन घटाने के बाद ऐश्वर्या अपने लुक से हर किसी को चौंका रही हैं. फैन्स उनके लुक और ब्यूटी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
रेड सी फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या और हॉलीवुड स्टार डकोटा जॉन्सन का बॉन्ड भी सुर्खियों में हैं. डकोटा ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या संग फोटो शेयर की हैं, जिसमें दोनों का बॉन्ड साफ झलक रहा है.
PHOTO: GettyImages
रेड सी फिल्म फेस्टिवल में देसी और विदेशी ब्यूटी को साथ में चिटचैट करते भी देखा गया. डकोटा ने ऐश्वर्या को ये भी बताया कि वो इस साल हम महाकुंभ के लिए भारत आई थीं. ऐश्वर्या ने उनकी यात्रा पर खुशी जाहिर की.
Video: Social Media