31 Aug 2025
Photo: Instagram @gsbsevamandalmumbai
बॉलीवुड में इन दिनों गणेश उत्सव की धूम मची है. हर बड़ा सितारा इस समय बप्पा की पूजा अर्चना कर रहा है. इसी कड़ी में मिस वर्ल्ड ऐशवर्या राय बच्चन भी जुड़ी हैं.
Photo: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
संडे की शाम ऐश्वर्या मुंबई के जीएसबी गणपति पंडाल में अपनी बेटी आराध्या संग पहुंची जहां उन्होंने बप्पा के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया.
Photo: Instagram @gsbsevamandalmumbai
ऐश्वर्या और आराध्या जब भी साथ दिखते हैं तो वो पल फैंस के लिए देखने लायक बन जाता है. जब दोनों मुंबई में बप्पा के दर्शन के लिए नजर आए, तब भी फैंस की एक्साइटमेंट का कोई ठिकाना नहीं रहा.
Video: Instagram @gsbsevamandalmumbai
इस दौरान ऐश्वर्या और आराध्या दोनों पंडाल में मौजूद लोगों से भी मिलीं और उन्हें देखकर स्माइल भी किया. एक्ट्रेस के चेहरे पर भी एक खूबसूरत का नूर नजर आया जिसे देख फैंस मदहोश हो गए.
Photo: Instagram @gsbsevamandalmumbai
वहीं आराध्या ने भी अपनी क्यूट स्माइल से सभी का दिल जीता. ऐश्वर्या का लुक सिंपल था, लेकिन उनकी अदाओं से उसमें चार चांद लगे. आराध्या भी पीले कुर्ते में अच्छी दिखीं.
Photo: Instagram @gsbsevamandalmumbai
फैंस आराध्या और ऐश्वर्या को देखकर बेहद खुश हुए. उन्हें मां-बेटी का सिंपल लुक बेहद पसंद आया. इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस की भक्ति की भी तारीफ की और उन्हें स्पिरिचुअल कहा.
Video: Instagram @ diehardfanofaishwaryarai_arb
बात करें ऐश्वर्या की, तो उन्हें आखिरी बार पूरे परिवार के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया था. वो, आराध्या और अभिषेक एकसाथ वेकेशन से वापस मुंबई आए थे. दोनों की वेकेशन फोटोज भी खूब वायरल हुई थीं.
Photo: Yogen Shah