30 SEP 2025
Photo: Instagram @diehardfanofaishwaryarai_arb
ऐश्वर्या राय की खूबसूरती की दुनिया दीवानी है. ब्यूटी क्वीन एक बार फिर अपने बदले लुक को लेकर सुर्खियों में हैं.
Photo: Instagram @diehardfanofaishwaryarai_arb
ऐश्वर्या राय इन दिनों लाडली बेटी आराध्या बच्चन संग पेरिस में हैं. वहां वो पेरिस फैशन वीक में शामिल होने गई हुई हैं.
Video: Instagram @diehardfanofaishwaryarai_arb
पेरिस से ऐश्वर्या के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक्ट्रेस इस दौरान काफी अलग लुक में नजर आईं.
Photo: Instagram @diehardfanofaishwaryarai_arb
एक वीडियो में ऐश्वर्या फुल स्वैग में रैम्प वॉक करती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने स्टेज पर अपना सिग्नेचर पोज किया यानी हाथ जोड़कर नमस्ते किया और फैंस को फ्लाइंग किस भी दी.
Video: Instagram @diehardfanofaishwaryarai_arb
ब्लैक एंड सिल्वर आउटफिट में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लगीं. इस बार ऐश्वर्या अलग हेयर लुक में नजर आईं. उन्होंने वजन भी घटा लिया है.
Photo: Instagram @diehardfanofaishwaryarai_arb
आमतौर पर ऐश्वर्या मिडिल पार्टेज स्ट्रेट ओपन हेयर में दिखाई देती हैं. मगर इस बार ऐश्वर्या ने साइड पार्टेड कर्ली हेयर लुक कैरी किया. वो इस नए हेयरस्टाइल में इलेक्ट्रिफाइंग लग रही हैं.
Photo: Instagram @diehardfanofaishwaryarai_arb
मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने आंखों को आईलाइनर से शेप देकर डिफाइन किया और रेड लिपस्टिक लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया.
Video: Instagram @diehardfanofaishwaryarai_arb
इस लुक में ऐश्वर्या को जिसने भी देखा वो बस उन्हें देखता ही रह गया. एक्ट्रेस के गॉर्जियस लुक से नजरें हटाना भी मुश्किल हो गया है. फैंस एक्ट्रेस के अंदाज पर अपना दिल हार रहे हैं.
Video: Instagram @diehardfanofaishwaryarai_arb