21 NOV 2025
PHOTO: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन ने पिता कृष्णराज राय की बर्थ एनिवर्सरी पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है.
PHOTO: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद करते हुए ऐश्वर्या ने उन्हें ट्रिब्यूट दिया और कुछ अनसीन फोटोज शेयर कीं.
PHOTO: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
ऐश्वर्या ने तब और अब की कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं हैं, जिनमें उनकी बेटी आराध्या बच्चन अपने नाना जी के साथ पोज देती दिखी रही हैं.
PHOTO: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
तस्वीरें कृष्णराज राय और उनकी नातिन आराध्या के खास रिश्ते को दिखाती हैं. पहली फोटो में आराध्या को नाना के गाल पर Kiss करते हुए देखा जा सकता है. ऐश्वर्या उनके बगल में मुस्कुराती हुई दिख रही हैं.
PHOTO: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
दूसरी तस्वीर में ऐश्वर्या और आराध्या दोनों व्हाइट कपड़ों में नजर आ रही हैं, जहां वो अपने “डैडी-अज्जा” की तस्वीर के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रही हैं.
PHOTO: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
फोटोज शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने एक भावुक मैसेज भी लिखा. वो लिखती हैं कि “हैप्पी बर्थडे डियरस्ट डैडी-अज्जा. हमारे गार्जियन एंजल, आपको अनंत प्रेम.
PHOTO: Instagram @fan.aish_
आगे वो लिखती हैं कि आराध्या के 14 साल के होने पर आपके असीम प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद. ऐश्वर्या की पोस्ट फैन्स भर-भर कर प्यार लुटा रहे हैं.
PHOTO: Instagram @fan.aish_