20 Nov 2025
Photo: Instagram/@fan.aish_
ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी स्थित श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह का हिस्सा बनी थीं.
Photo: Instagram/@fan.aish_
इस इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे. ऐश्वर्या ने पीएम मोदी से खास मुलाकात की और उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया था.
Photo: Instagram/@fan.aish_
अब इवेंट से ऐश्वर्या राय की नई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इनमें एक्ट्रेस के चेहरे पर मासूमियत, उनकी खूबसूरती और सादापन देख फैंस खुश हो गए हैं.
Photo: Instagram/@fan.aish_
एक फोटो में ऐश्वर्या को कुछ रखते देखा जा सकता है. उन्होंने आइवरी आउटफिट पहना है. खुले बालों के साथ ऐश्वर्या बेहद प्यारी लग रही हैं.
Photo: Instagram/@fan.aish_
दूसरी फोटो में ऐश्वर्या प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठी हैं. उन्होंने अपने हाथ जोड़े हुए हैं. उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान है. इसमें उनके चेहरे पर झलक रही मासूमियत ने फैंस का दिल जीत लिया है.
Photo: Instagram/@fan.aish_
इससे पहले ऐश्वर्या राय की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें उन्हें हंसते हुए प्रधानमंत्री मोदी से मिलते देखा जा सकता था. दोनों एक दूसरे के सामने हाथ जोड़े खड़े थे.
Photo: Instagram/@fan.aish_
इस इवेंट से ऐश्वर्या राय की तस्वीरें वायरल हुई थीं. उन्होंने यहां प्यार का संदेश दिया था. ऐश्वर्या, सत्य साईं बाबा की भक्त हुआ करती थीं.
Photo: Instagram/@fan.aish_