17 SEP 2025
Photos: Instagram @salmanaishwarya_fangirl
ऐश्वर्या राय और सलमान खान के अफेयर के चर्चे किसी से छिपी नहीं हैं. दोनों एक समय पर इंडस्ट्री के पावर कपल थे.
Photos: Instagram @salmanaishwarya_fangirl
मगर सालों की डेटिंग के बाद 2002 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. ऐश्वर्या राय की डेटिंग और अफेयर के चर्चे आज भी होते हैं.
Photos: Instagram @salmanaishwarya_fangirl
अब एड फिल्ममेकर प्रह्लाद कक्कड़ ने ऐश्वर्या और सलमान खान के रिश्ते और ब्रेकअप को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
Video: Instagram @adman.madman
एक लेटेस्ट इंटरव्यू में प्रह्लाद कक्कड़ ने बताया कि सलमान खान संग ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या काफी दर्द में थीं. ब्रेकअप का उनके करियर पर भी बुरा असर पड़ा था.
Photos: Instagram @salmanaishwarya_fangirl
प्रह्लाद कक्कड़ बोले- मैं ऐश्वर्या के लिए सपोर्टिव था. मैंने उनसे कहा था- इन सब चीजों की चिंता मत करो.
Video: Instagram @salmanaishwarya_fangirl
'उन्होंने कहा था- लेकिन इंडस्ट्री...ऐश्वर्या को सबसे ज्यादा दुख इस बात से पहुंचा था कि सलमान के लिए इंडस्ट्री ने उन्हें अकेला छोड़ दिया था. कोई ऐश्वर्या का साथ नहीं दे रहा था. ऐश्वर्या को लगता था कि उनके साथ धोखा हुआ है. '
Video: Instagram @salmanaishwarya_fangirl
प्रह्लाद कक्कड़ ने आगे बताया कि ऐश्वर्या को दर्द सिर्फ ब्रेकअप से नहीं हुआ था, बल्कि इंडस्ट्री के बायस्ड बिहेवियर से भी उन्हें तकलीफ पहुंची थी.
Video: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
प्रह्लाद बोले- ऐश्वर्या को इस बात का दुख हुआ था कि हर किसी ने सलमान की साइड ली थी. किसी ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया था, जबकि सच उनके साथ था.
Video: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
'वो इंडस्ट्री पर अब भरोसा नहीं करती हैं, क्योंकि ये फेयर नहीं है. मैं समझ सकता था, अगर गलती उनकी होती और सामने वाला सही होता या फिर दोनों को ही एक जैसा ही ट्रीट किया जाता. लेकिन सबकुछ एक तरफा था. '
Video: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
बता दें कि ब्रेकअप के बाद सलमान और ऐश्वर्या ने साथ में कभी काम नहीं किया. दोनों अब अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं.
Video: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb