ऐश्वर्या की वजह से हुई मेरी शादी... मेकअप आर्ट‍िस्ट की स्टोरी, सुनकर एक्ट्रेस हुईं सरप्राइज

30 SEPT 2025

Photo: Instagram @adityamadiraju

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय पेरिस मे फैशन वीक में छा गई हैं. उनके वॉक से लेकर फैंस संग बातचीत के फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं. 

ऐश्वर्या का फैंडम मोमेंट

Photo: Instagram diehardfanofaishwaryarai_arb

एक और वीडियो सामने आया जहां एक मेकअप आर्टिस्ट आदित्य मदिराजू उन्हें अपनी शादी की स्टोरी सुनाते दिखे. उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या की वजह से उनकी शादी हुई है. 

Photo: Instagram @adityamadiraju

वीडियो में मेकअप आर्टिस्ट कहते हैं- मुझे आपको कुछ बताना है. मेरी मेरे पति से शादी आपकी वजह से हुई है. हमारी पहली डेट पर हमने आपके बारे दो घंटे तक बातें की थी. 

Photo: Instagram @adityamadiraju

उसने मुझे कहा कि मैंने तुमसे शादी की क्योंकि तुम्हें ऐश्वर्या पसंद है. अब हमारी एक बेटी याना भी है, जो कि अब ढाई साल की हो चुकी है. 

Photo: Instagram @adityamadiraju

अपनी बेटी याना के नाम का मतलब बताते हुए आदित्य बताते हैं कि ये उनका सपना था कि वो ऐश्वर्या से सामने से मुलाकात करें. 

Photo: Instagram @adityamadiraju

आदित्य कहते हैं- आप सामने से और भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं. आप जैसी एक्ट्रेस हैं, जैसी महिला हैं, बहुत अच्छी हैं. 

Photo: Instagram @adityamadiraju

ऐश्वर्या आदित्य के अफेक्शन से बेहद खुश होती हैं और इमोशनल होते हुए उनका शुक्रियाअदा करती हैं. एक्ट्रेस कहती हैं- तुमने जो भी कहा मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. 

Photo: Instagram @adityamadiraju

मेकअप आर्टिस्ट की बेटी पर प्यार लुटाते हुए उनका हाथ थाम कर ऐश्वर्या उन्हें एक मेकअप प्रोडक्ट गिफ्ट में देती हैं, और कहती हैं- बस जादू करो. 

Photo: Instagram @adityamadiraju

ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. इस पर फैंस संग भूमि पेडनेकर ने भी कमेंट कर अपना लव शो किया और कहा कि ऐश्वर्या सच में कमाल हैं.

Photo: Instagram diehardfanofaishwaryarai_arb