ऐश्वर्या राय का बदला अंदाज, खूब घटा लिया वजन? ट्रांसफॉर्मेशन देख फैन्स बोले- विश्व सुंदरी

4 Dec 2025

Photo: Screengrab

ऐश्वर्या राय बहुत कम सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आती हैं. पर जब भी कोई पोस्ट करती हैं तो तहलका मचा देती हैं. 

ऐश्वर्या ने घटाया वजन?

Photo: Screengrab

ऐश्वर्या, सऊदी अरब गई हुई हैं. दरअसल, 4 दिसंबर से वहां रेड सी फिल्म फेस्टिवल शुरू हुआ है, जिसे अटेंड करने के लिए वो वहां गई हैं. 

Photo: Screengrab

ऐश्वर्या एयरपोर्ट पर तो स्पॉट नहीं हुई थीं. न ही अभी ये पता लग पाया है कि बेटी आराध्या बच्चन भी उनके साथ गई हैं या नहीं. 

Photo: Screengrab

पर इतना जरूर है कि ऐश्वर्या ने जो अपनी लेटेस्ट फोटोज फैन्स के साथ शेयर की हैं, उनमें वो बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

Photo: Screengrab

ऐश्वर्या ने ब्लैक बॉडी फिटेड साटिन गाउन पहना हुआ है. कमर पर कपड़े की ही बनी बेल्ट है. हाई स्लिट इस गाउन के साथ ऐश्वर्या ने ब्लैक हाई ओपन हील्स पहनी हुई हैं.

Photo: Screengrab

इसके साथ एमरेल्ड डायमंड नेकलेस पहना है और अंगूठी पहनी हुई है. बालों को ब्लॉन्ड कलर कराया हुआ है और उन्हें ओपन रखा है.

Photo: Screengrab

ऐश्वर्या को देखकर फैन्स का कहना है कि वो पहले से काफी शेप में दिख रही हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने अबतक इसपर कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है. 

Photo: Screengrab