19 January 2023
सोर्स- योगेन शाह
अंबानी परिवार के जश्न में शामिल हुईं ऐश्वर्या, बेटी आराध्या के लुक ने लूटी लाइमलाइट
ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी नन्ही परी आराध्या के साथ राधिका- अनंत अंबानी की सगाई में पहुंचीं.
सोर्स- योगेन शाह
पहले बात करते हैं आराध्या के लुक की. इन्होंने ग्रे और ब्लैक सूट पहना था.
सोर्स- योगेन शाह
सूट पर गोलाई से ब्लैक सुरोस्की से काम हुआ था. ग्रे कलर की फिटेड पायजामी आराध्या ने पहनी थी.
सोर्स- योगेन शाह
गले में दुपट्टा लेकर पिंक लिपस्टिक, नग वाली बिंदी और कानों में हूप्स पहने थे.
सोर्स- योगेन शाह
बालों को खुला रखकर आराध्या ने लुक को न सिंपल और न ही गॉर्डी रखा था.
सोर्स- योगेन शाह
वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन ने गोल्डन वर्क वाला बॉटल ग्रीन सूट पहना था.
सोर्स- योगेन शाह
इसके साथ न्यूड मेकअप, रेड लिपस्टिक और गोल्डन हील्स के साथ लुक को कम्प्लीट किया हुआ था.
सोर्स- योगेन शाह
ऐश्वर्या के हाथ में गोल्डन क्लच काफी खूबसूरत लग रहा था.
सोर्स- योगेन शाह
ग्रीन कार्पेट पर आराध्या और ऐश्वर्या ने पैपराजी को पोज दिए.
सोर्स- योगेन शाह
अक्षय कुमार भी अनंत और राधिका की सगाई के सेलिब्रेशन का हिस्सा रहे. ब्लैक पायजामा और पर्पल कुर्ते में एक्टर नजर आए.
सोर्स- योगेन शाह
इसके अलावा सिंगर श्रेया घोषाल भी रेड हैवी वर्क शरार पहनकर जश्न का हिस्सा बनीं.
सोर्स- योगेन शाह
ये भी देखें
बर्थडे पर बुलेट प्रूफ कार छोड़ सलमान खान ने दौड़ाई साइकिल, दिखा बेखौफ अंदाज
'अपनी दुनिया में रहते हैं अक्षय खन्ना,' बोले अरशद वारसी, 'धुरंधर' एक्टर के हुए मुरीद
'हम गुलाम होते' गुरु गोबिंद सिंह के बलिदान पर बोले प्रेमानंद महाराज, अनुष्का ने किया रिएक्ट
'टाइगर, टाइगर, टाइगर…', कटरीना ने इस अंदाज में किया सलमान खान को बर्थडे विश, पोस्ट वायरल