17 Sept 2025
Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों ने 'रावण' और 'गुरु' जैसी फिल्मों में साथ काम किया था. इसके बाद उन्होंने 'हैप्पी एनिवर्सरी' नाम की पिक्चर भी साइन की.
Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb
फिल्म 'हैप्पी एनिवर्सरी' में ऐश्वर्या और अभिषेक एक बार फिर साथ नजर आने वाले थे. इसे प्रोड्यूसर गौरांग दोशी बना रहे थे और प्रह्लाद कक्कड़ इसके निर्देशक थे.
Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb
हालांकि ये फिल्म कभी नहीं बनी और ठंडे बस्ते में चली गई थी. अब डायरेक्टर प्रह्लाद कक्कड़ ने इसके बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि इसके बंद होने का असली कारण क्या था.
Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb
विक्की ललवानी संग बातचीत में प्रह्लाद से पूछा गया कि फिल्म क्यों बंद हुई थी. इसपर उन्होंने कहा, 'क्योंकि गौरांग दोशी एक धूर्त था. वो फिल्म बनाने को लेकर कभी गंभीर नहीं था.'
Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb
'ऐश्वर्या उसे पसंद नहीं करती थी क्योंकि उसकी इमेज बीवी को मारने वाले की थी. वो (ऐश्वर्या) इन सब चीजों को लेकर क्लियर थी.'
Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb
'लेकिन अभिषेक को किसी तरह समझ आ गया था कि ये बंदा फिल्म बनाने को सीरियस नहीं है. अंत में ये नहीं बनी क्योंकि वो इसे आगे लेकर ही नहीं गया.'
Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb
प्रह्लाद कक्कड़ ने कहा कि अगर ये फिल्म बनती तो बहुत अच्छी होती. इसमें अभिषेक और ऐश्वर्या लीड रोल में थे. वहीं अमिताभ बच्चन नैरेटर थे. लेकिन गौरांग को अचानक देश छोड़ना पड़ा था.
Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb