23 DEC 2025
Photo: Screengrab
2026 जल्द दस्तक देने वाला है. क्रिसमस और न्यू ईयर ईव का जश्न शुरू हो गया है. बॉलीवुड सेलेब्स भी वेकेशन मोड में आ गए हैं.
Photo: Yogen Shah
बीती रात बच्चन परिवार के बेटे-बहू यानी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को एयरपोर्ट पर देखा गया.
Photo: Yogen Shah
उनके साथ लाडली आराध्या बच्चन भी मौजूद थीं. कपल बेटी के साथ फैमिली वेकेशन पर निकला है.
Photo: Screengrab
बच्चन फैमिली को एयरपोर्ट पर देखते ही पैप्स ने कैप्चर कर लिया. ऐश्वर्या-अभिषेक और आराध्या तीनों ब्लैक आउटफिट में दिखे.
Photo: Screengrab
उन्होंने पैप्स से कोई बात नहीं की. लेकिन सभी को क्रिसमस की बधाई जरूर दी. हमेशा की तरह आराध्या मां संग दिखी. एक्ट्रे्स बेटी को प्रोटेक्ट करती दिखीं.
Photo: Instagram @aishwaryaraifanclub
वहीं अभिषेक बच्चन गाड़ी से पहले उतर गए थे. वो पत्नी-बीवी का इंतजार करते दिखे. एयरपोर्ट पर चैकिंग की फॉर्मैलिटी पूरी करते नजर आए.
Photo: Screengrab
एक्ट्रेस हमेशा की तरह स्टाइलिश लगीं. ओपन हेयर्स, ब्लैक आउटफिट, बोल्ड लिपस्टिक, लाइट मेकअप के साथ उन्होंने लुक कंप्लीट किया.
Photo: Screengrab
वहीं आराध्या ब्लैक कार्डिगन और जींस में दिखीं. बच्चन परिवार की लाडली साइड पार्टेड ओपन हेयर्स में नो मेकअप लुक में दिखीं.
Photo: Social Media
आराध्या ने पैप्स को देखकर स्माइल दी. फिर वो मां संग एयरपोर्ट की तरफ आगे बढ़ीं. मां-बेटी का बॉन्ड लोगों को पसंद आया है.
Photo: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb