दो बच्चों के पिता पर फिदा हीरोइन, एक्टर ने TV पर लगाया गले, शर्म से हुई लाल 

23 Jan 2026

PHOTO: Instagram @aishwarya_khare

एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे अपने नए शो आरंभी को लाफ्टर शेफ पर प्रमोट करने पहुंचीं थीं. आरंभी में ऐश्वर्या आरंभी का किरदार निभा रही हैं.

शर्म से लाल हुई एक्ट्रेस

PHOTO: Instagram @aishwarya_khare

शो की होस्ट भारती सिंह और कंटेस्टेंट्स ने उनका वहां ग्रैंड वेलकम किया. लाफ्टर में ऐश्वर्या अपने बचपन के क्रश से मिलकर गदगद हो गईं. 

PHOTO: Screengrab 

भारती कहती हैं कि आप यहां एक लड़के की डाई हार्ड फैन हैं. वो आपका बचपन का क्रश है.

PHOTO: Instagram @aishwarya_khare

इसके बाद भारती गुरमीत चौधरी को बुलाती हैं. वो कहती हैं कि ये तुम्हारी बहुत बड़ी फैन है. 

PHOTO: Screengrab

गुरमीत स्टाइल में चलकर ऐश्वर्या के पास आते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं. गुरमीत को सामने देखकर ऐश्वर्या का चेहरा खुशी से ब्लश करने लगता है.

PHOTO: Screengrab 

ऐश्वर्या और गुरमीत के मिलन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैन्स दोनों को क्यूट बता रहे हैं.

PHOTO: Screengrab 

एक फैन ने लिखा कि ऐश्वर्या मेरी फेवरेट हैं. दूसरे ने कहा कि भाग्य लक्ष्मी क्यों बंद कर दिया. कई लोगों ने कहा कि इन दोनों के साथ एक शो बनना चाहिए.

Video: Instagram @aishwarya_khare

Read Next