पाक एक्ट्रेस की मां से बात करती हैं ऐश्वर्या-जूही चावला, बताया कैसा है बॉन्ड

12 sep 2025

Photo: Instagram/@meerajeeofficial

भारत में पाकिस्तान की कई एक्ट्रेस ने फैंस का दिल जीता है. इनमें से एक नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा का भी हैं.

पाक एक्ट्रेस की मां का बड़ा बयान

Photo: Instagram/@meerajeeofficial

'नजर' और 'कसक' जैसी बॉलीवुड की फिल्‍मों में काम कर चुकी पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस मीरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सु्र्खियों में छाई रहती हैं.

Photo: Instagram/@meerajeeofficial

इन दिनों मीरा का उनकी मां के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो बॉलीवुड एक्ट्रेस को लेकर बात कर रही है.

Photo: Instagram/@meerajeeofficial

एक इंटरव्यू में जब एक्ट्रेस मीरा की मां से पूछा गया कि उनकी बॉलीवुड में किस-किस से दोस्ती हैं? तो उन्होंने ऐश्वर्या राय और जूही चावला का नाम लिया.

Photo: Instagram/@meerajeeofficial

एक्ट्रेस मीरा की मां शफकत जहरा बुखारी ने कहा, 'मुझे तो जिनके फोन आते हैं. उनमें ऐश्वर्या राय और जूही चावला हैं. दोनों से मेरी अच्छी दोस्ती है. मुझे बिल्कुल मां समझती हैं.'

Photo: Instagram/@meerajeeofficial

सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है. हालांकि पाकिस्तानी यूजर्स इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे. एक यूजर ने ये भी लिख दिया कि क्या जूही और ऐश्वर्या के पास कोई काम नहीं है?

Photo: Instagram/@meerajeeofficial

बता दें कि पाक एक्ट्रेस मीरा का असली नाम सैयदा इर्तिजा रुबाब है.  मीरा ने 'नजर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म की कहानी को महेश भट्ट ने लिखी था और डायरेक्टर आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान थीं.

Photo: Instagram/@meerajeeofficial