पिता सुनील को बॉर्डर में देख बड़े हुए बेटे अहान, आज खुद बने फौजी, बोले- लाइफ फुल सर्कल

2 Jan 2026

Photo: Instagram/@ahan.shetty

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी जल्द फिल्म 'बॉर्डर 2' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का गाना 'घर कब आओगे' आज रिलीज हुआ है.

बॉर्डर 2 में दिखेंगे अहान शेट्टी

Photo: Instagram/@ahan.shetty

1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' में सुनील शेट्टी ने भैरव सिंह का रोल निभाया था. अब 'बॉर्डर 2' में उनके बेटे अहान शेट्टी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.

Photo: Instagram/@ahan.shetty

इस बीच अहान ने पिता सुनील के नाम पोस्ट लिखी है. एक्टर ने लिखा, 'कहते हैं एक तस्वीर की कीमत हजारों शब्द होती है. लेकिन इसके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है.'

Photo: Instagram/@ahan.shetty

'मुझे ही पता है कि मैन क्या महसूस कर रही हूं. मैं अपने पिता को संदेसे आते हैं गाने पर देखते हुए बड़ा हुआ हूं. आज, मैन खुद घर कब आओगे का हिस्सा हूं.'

Photo: Instagram/@ahan.shetty

'तब और आज के बीच में कहीं जिंदगी फुल सर्कल हो गई. ये गाने या किसी प्रोजेक्ट के बारे में नहीं है. ये प्यार, वक्त और आभार के बारे में है, जो मैं हमेशा अपने साथ रखूंगा.'

Photo: Instagram/@ahan.shetty

अहान शेट्टी ने अंत में लिखा, 'एक गाना जो हर फौजी के अनकहे इमोशन्स को और घर पर बैठे उसके अपनों की दुआओं को आगे लेकर चलता है. जय हिंद.'

Photo: Instagram/@ahan.shetty

फिल्म 'बॉर्डर 2', 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ ने भी अहम भूमिका निभाई है.

Photo: Instagram/@ahan.shetty