एक साल बड़ी हीरोइन के प्यार में एक्टर? रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ये खबर...

14 Nov 2025

Photo: Instagram @ahan.shetty

कुछ दिनों पहले खबर उड़ी थी कि टीवी एक्ट्रेस जिया शंकर, सुनील शेट्टी के लाडले बेटे अहान शेट्टी को डेट कर रही हैं.

जिया संग नहीं हैं अहान शेट्टी

Photo: Instagram @ahan.shetty

लेकिन इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. अहान की टीम ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है. एक्टर की ओर से स्टेटमेंट जारी किया है. 

Photo: Instagram @ahan.shetty

टीम ने कहा है कि जो डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं, वो एकदम बेसलेस हैं. अहान इस समय किसी को डेट नहीं कर रहे हैं.

Photo: Instagram @ahan.shetty

अहान की जिंदगी में अभी के लिए कोई नहीं है. वो सिंगल हैं. साथ ही वो केवल अपने काम पर ही फोकस कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @ahan.shetty

अहान शेट्टी जल्द ही 'बॉर्डर 2' में नजर आने वाले हैं. इसमें सनी देओल और वरुण धवन के अलावा दिलजीत दोसांझ भी हैं.

Photo: Instagram @ahan.shetty

वहीं, जिया शंकर आजकल स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर ही फैन्स के साथ अपने लेटेस्ट अपडेट्स शेयर करती हैं.

Photo: Instagram @ahan.shetty

जिया वेकेशन के लिए विदेश गई हुई हैं. जिया की ओर से अहान शेट्टी को डेट करने की बात पर अबतक कोई रिएक्शन नहीं आया है.

Photo: Instagram @ahan.shetty