20 SEP 2025
Photo: Instagram @ahaanpandayy
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था. फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की.
Photo: Instagram @ahaanpandayy
अहान और अनीत की जोड़ी और उनकी केमिस्ट्री को भी फैंस ने काफी पसंद किया था. अब दोनों को लेकर एक दिलचस्प खबर सामने आ रही हैं.
Photo: Instagram @ahaanpandayy
नई रिपोर्ट्स की मानें तो अहान और अनीत असल जिंदगी में भी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, उन्हें उनकी लव स्टोरी को छुपाकर रखने की सलाह दी गई है.
Photo: Instagram @ahaanpandayy
Deccan Chronicle में सूत्र के हवाले से छपी खबर में बताया गया है- एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक बहुत ही खूबसूरत लव स्टोरी चल रही है.
Photo: Instagram @ahaanpandayy
'वो लोग जब 'सैयारा' के लिए शूटिंग कर रहे थे तो नेचुरली उनके बीच नजदीकियां बढ़ गईं. वो (अनीता) काफी मासूम हैं. शूटिंग के दौरान (अहान) उनका सेट पर ध्यान रखते थे.'
Photo: Instagram @ahaanpandayy
'साथ में काम करते हुए दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. फिर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. अनीत और अहान कमिटेड रिलेशनशिप में हैं. '
Photo: Instagram @ahaanpandayy
सूत्र ने आगे बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर ने उन्हें उनके रिलेशनशिप को प्राइवेट रखने की सलाह दी है, क्योंकि उनका मानना है कि दोनों इंडस्ट्री में नए हैं.
Photo: Instagram @ahaanpandayy
इतनी जल्दी पब्लिकली रिलेशनशिप अनाउंस करने से उनके करियर पर असर पड़ सकता है. वैसे आपको दोनों की जोड़ी कैसी लगती है?
Photo: Instagram @ahaanpandayy