डिनर करने साथ पहुंचे सैयारा फेम अनीत-अहान, डेटिंग की अफवाह के बीच पैप्स के सामने बनाई दूरी

28 NOV 2025

Photo: Instagram/@ahaanpandayy

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' की जबरदस्त सफलता के बाद रातों-रात स्टार बन गए हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

अनीत-अहान फिर दिखें साथ

Photo: Instagram/@YRF

सुपरहिट फिल्म देने के बाद दोनों ही सितारों को कई मौकों पर साथ देखा गया. जिसके बाद इंटरनेट पर ऐसी भी खबरें आईं कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Photo: Instagram/@YRF

हाल ही में, करण जौहर ने सानिया मिर्जा के टॉक शो में यह भी कहा था कि वे अगले 'बॉलीवुड इट कपल' हो सकते हैं.

Photo: Instagram/@karanjohar

हालांकि, अहान ने यह कहते हुए साफ कर दिया था कि अनीत उनकी 'बेस्ट फ्रेंड' हैं, गर्लफ्रेंड नहीं. जिसके बाद अफवाहों पर भी लगाम लग गई.

Photo: Instagram/@ahaanpandayy

रिलेशनशिप की अफवाहों को मना करने के कुछ दिनों बाद, अहान और अनीत को गुरुवार शाम मुंबई के एक रेस्टोरेंट में देखा गया, जिससे एक बार फिर अटकलें लगने लगीं.

Photo: Instagram/Screengrab

सोशल मीडिया पर  वायरल वीडियो में अनीत पड्डा और अहान पांडे एक ही रेस्टोरेंट से एक साथ डिनर करके बाहर आते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, वे अकेले नहीं थे. उनके साथ दोस्त भी थे.

Photo: Instagram/Screengrab

अहान पांडे ब्लैक टी-शर्ट और जींस में बहुत कूल लग रहे थे. उन्होंने पैप्स को स्माइल दी और अपनी कार की तरफ भागे.

Photo: Instagram/Screengrab

वहीं अनीत पड्डा  ऑलिव ग्रीन टॉप और लाइट ब्लू जींस में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. रेस्टोरेंट के बाहर पैप्स को देखकर वह हैरान दिख रही हैं.

Photo: Instagram/Screengrab

दोनों की डेटिंग की अफवाह फिर इसलिए जोड़ पकड़ रही हैं क्योंकि दोनों एक साथ जाने के बजाय अलग-अलग पैप्स के सामने से निकले. यूजर्स ने इस पर बात भी की.

Photo: Instagram/Screengrab