2 बार झेला ब्रेकअप का दर्द, अब डेट पर जाने को बेकरार एक्ट्रेस, पैप्स से बोली- कभी तो...

6 July 2025

Credit: @isha__Malviya

ईशा मालवीय एक फेमस एक्ट्रेस, मॉडल और इनफ्लुएंसर हैं, जो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं.

ईशा मालवीय का वीडियो वायरल

ईशा मालवीय बिग बॉस 17 से लोगों के बीच अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. वो जो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं.

दो एक्टर्स को डेट करने के बाद एक्ट्रेस उनसे ब्रेकअप कर चुकी हैं, और फिलहाल सिंगल लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं.

हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो पैप्स से डेट को लेकर बात कर रही हैं.

ईशा मालवीय वीडियो में पैप्स से कहती हैं,'मैं स्पेशल हूं. मुझे भी कभी डेट-वेट पर ले जाओ यार. इतना घूमते हो, बारिश का मौसम है चाय पिलाने ले चलो.'

इस पर पैप्स भी पूछते है कि हम? किसे? तब एक्ट्रेस हंसते हुए कहती हैं, 'मुझे...'. पैप्स जब हामी भरते है तो ईशा कहती हैं कि इवेंट के बाद चलते हैं.

ईशा मालवीय का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

बता दें कि ईशा मालवीय ने अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल दोनों को डेट किया है. 21 साल की एक्ट्रेस फिलहाल सिंगल हैं.