29 Nov 2025
PHOTO: Instagram @cockyshakespeare
एडल्ट फिल्म स्टार शेक्सपीयर त्रिपाठी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. एक समय था जब वो टेलीविजन और फिल्मों का हिस्सा हुआ करते थे.
PHOTO: Instagram @cockyshakespeare
शेक्सपीयर गुमराह, ये है आशिकी, ये तेरी गलियां जैसे शोज में काम कर चुके थे. वो करियर में अच्छा कर रहे थे. तभी अतीत ने उनका दामन पकड़ा और उन्हें टीवी की दुनिया छोड़नी पड़ी.
PHOTO: Instagram @cockyshakespeare
स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में शेक्सपीयर ने बताया कि अतीत में किए गए शोज की वजह से उन्हें कई प्रोजेक्ट से बाहर किया गया. समाज और रिश्तेदारों ने उनकी फैमिली को टॉर्चर भी किया.
PHOTO: Instagram @cockyshakespeare
शेक्सपीयर कहते हैं कि 2021 में जब इंडस्ट्री बंद पड़ी, तो मेरी पिक्चर्स हर जगह वायरल होने लगीं. क्योंकि जो शख्स अरेस्ट हुआ था, उसने अपनी फिल्म में मुझे कास्ट किया था.
PHOTO: Instagram @cockyshakespeare
वो जब फाइल देख रहे थे, तो हर जगह मेरा थंबनेल था. उस समय मैं न्यूज हेडलाइंस में था. मेरी बहन ओड़िशा की टॉप एक्ट्रेस थी.
PHOTO: Instagram @cockyshakespeare
मुझे याद है कि मेरे रिश्तेदारों ने घर पर कॉल करके कहा था कि उसके साथ हमारी फोटोज डिलीट करो. फोन स्पीकर पर था और मैं सब सुन रहा था.
PHOTO: Instagram @cockyshakespeare
उस समय मैं खूब रोया. अपने लिए नहीं, बल्कि अपने पापा के लिए. अपने घरवालों के लिए काफी परेशान था. बाकी मैं किसी चीज के लिए परेशान नहीं हुआ, क्योंकि तब मेरे करियर को बूस्ट मिल रहा था.
PHOTO: Instagram @cockyshakespeare
शेक्सपीयर ने ये भी कहा कि उन्होंने टीवी पर कमबैक करने की कोशिश की थी, लेकिन किसी ने काम नहीं दिया. इसके बाद उन्हें एडल्ट इंडस्ट्री में लौटना पड़ा.
PHOTO: Instagram @cockyshakespeare