'चादर ओढ़कर हो रही थी इंटीमेसी', 'हाउस अरेस्ट' हुई एडल्ट एक्ट्रेस ने खोली शो की पोल

29 SEPT 2025

Photo: Instagram @nehal_nv8

उल्लू एप पर आने वाला रिएलिटी शो हाउस अरेस्ट अपने कंट्रोवर्शियल कंटेंट के चलते बंद कर दिया गया था. शो में हद से ज्यादा वल्गैरिटी दिखाए जाने का आरोप लगा था. 

नेहल ने बताया सच

Photo: Instagram @nehal_nv8

इस शो में एडल्ट एक्ट्रेस नेहल वडोलिया ने भी बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. लेकिन इस शो में जो कुछ भी उन्होंने देखा उससे वो भी हैरान थीं. इसका खुलासा उन्होंने खुद किया. 

Photo: Instagram @nehal_nv8

नेहल ने गलट्टा इंडिया से बातचीत में बताया कि शो में आगे इंटीमेसी तक दिखाई जाने वाली थी. वो मानती हैं कि शो का बंद होना ही सही था.

Photo: Instagram @nehal_nv8

नेहल बोलीं- बहुत सही हुआ, अगर वो शो बंद नहीं हुआ होता तो आगे जितने एपिसोड्स शूट हुए थे, जिन्हें मैंने देखा था वो और खराब थे. 

Photo: Instagram @nehal_nv8

मैं वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर वहां थी, इस बीच जो भी सीन्स शूट होते मैंने देखे, अगर वो सब बाहर आ गया होता तो पता नहीं क्या-क्या बंद हो जाता. 

Photo: Instagram @nehal_nv8

पूछे जाने पर कि किस तरह के सीन्स और टास्क आपने देखे थे? नेहल ने जवाब दिया कि- अब तक जो आपने देखा था वो 10 प्रतिशत ही था. आगे और भी अब्यूसिव भाषा, इंटीमेसी थी. 

Photo: Instagram @nehal_nv8

टास्क में करो तो समझ भी आता है, बिना किसी बात के आप जाकर किसी को किस कर लो, तो क्या कैरेक्टर दिखा रहे हो. ऐसे रियल लाइफ में भी कर सकते हो क्या?

Photo: Instagram @nehal_nv8

वहां चादर ओढ़ कर कुछ भी हो रहा था. मैं तो सिर्फ किसिंग की बात कर रही हूं, वहां पर ऐसा क्या था जो नहीं हो रहा था. कोई भी कभी किसी को भी जाकर स्मूच कर ले रहा था.

Photo: Instagram @nehal_nv8

नेहल ने आगे बताया कि उन्होंने शो में जाने से पहले क्लियर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था कि वो बिना किसी टास्क के कुछ भी नहीं करेंगी. वो किसी को टच भी नहीं करेंगी, ना करने देंगी. वो गाली नहीं देंगी. 

Photo: Instagram @nehal_nv8