फिर बढ़ा अदनान सामी का वजन, देखकर चौंके यूजर्स, बोले- सर्जरी से...

31 OCT 2025

PHOTO: Yogen Shah 

मशहूर सिंगर अदनान सामी शुक्रवार को पत्नी और बेटी के साथ एयरपोर्ट पर दिखाई दिए.

बढ़ा अदनान का वजन

PHOTO: Yogen Shah 

ब्लैक टीशर्ट, ब्लू जींस और ब्लैक सनग्लासेस में अदनान कूल लुक में दिखे, लेकिन इस दौरान यूजर्स ने उनका बढ़ा वजन नोटिस किया.

PHOTO: Yogen Shah 

अदनान ने कई महीनों की मेहनत के बाद 120 किलो वजन कम किया था. सिंगर ने ये भी दावा किया था कि उन्होंने वजन घटाने के लिए कोई सर्जरी नहीं कराई है.

PHOTO: Yogen Shah 

फैट से फिट होने वाले अदनान एक बार फिर फिट टू फैट होते नजर आए. पहले के मुकाबले उनका वजन काफी बढ़ चुका है.

PHOTO: Yogen Shah 

एयरपोर्ट पर उन्हें देखने के बाद यूजर्स उनके बढ़े वजन पर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा कि अदनान अपनी नॉर्मल लाइफ में वापस आ रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा कि ज्यादा वजन हो गया. 

PHOTO: Yogen Shah 

अन्य ने लिखा कि फिर से वजन कैसे बढ़ गया. दूसरे ने लिखा कि अदनान का बढ़ा वजन बताता है कि उन्होंने वेटलॉस के लिए सर्जरी नहीं कराई थी. एक ने कहा कि फिर से मोटे हो गए. 

PHOTO: Yogen Shah 

वहीं कई लोगों ने लिखा कि क्या फायदा वजन घटाने का जब दोबारा बढ़ाना था. अब सिंगर का वजन क्योंं बढ़ा है, इस पर उन्होंने अब तक रिएक्ट नहीं किया है. 

PHOTO: Instagram @adnansamiworld