करोड़पति सिंगर ने 3 बार रचाई शादी, 2 पत्नियों संग टूटा रिश्ता, तलाक पर तोड़ी चुप्पी- रिश्ता अगर...

21 June 2025

Credit: Instagram

फेमस सिंगर अदनान सामी किसी न किसी वजह से हेडलाइन्स में बने रहते हैं. प्रोफेशनल लाइफ के साथ सिंगर की मैरिड लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रहती है. 

तलाक पर अदनान ने तोड़ी चुप्पी

दरअसल, अदनान सामी ने 3 शादियां की हैं. सिंगर की पहली शादी साल 1993 में जेबा बख्तियार से हुई थी. मगर 4 साल बाद 1997 में दोनों का तलाक हो गया था. दूसरी शादी सबा से हुई और वो भी नहीं चली. फिर अदनान ने 2010 में Roya Faryabi से तीसरी शादी की. 

अब सालों बाद सिंगर ने पहली पत्नी जेबा संग अपनी शादी टूटने की वजह बताई है. बॉलीवुड बबल संग बातचीत में अदनान सामी से जब एक्स वाइफ संग उनके तलाक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- इसपर कहने के लिए क्या ही है?

ये एक ऐसी चीज है जिसके बारे में सभी को बताना चाहता हूं. रिश्ता एक खूबसूरत नोट पर, एक खूबसूरत नींव पर बनता है और वो नींव प्यार है. वहां भी प्यार था.

लेकिन कभी-कभी, समय के साथ और किसी भी कारण से रिश्ता चल नहीं पाता है. शायद किस्मत में यही था और यह होना ही था.

जब आप ऐसे पड़ाव पर पहुंचते हो और आपको एहसास होता है कि रिश्ता चल नहीं पा रहा है, तो आप अपने रास्ते अलग कर सकते हैं. 

आप ये कहकर अलग हो सकते हैं- हमने कोशिश तो की, लेकिन रिश्ता नहीं चल पाया. हो सकता है कि रिश्ते का अंत किसी लड़ाई पर हो या फिर आपके बीच तगड़ा क्लैश हो. लेकिन अंत में आप कह सकते हैं कि ये चल नहीं पाया. 

तलाक पर अदनान आगे बोले- वो समय याद रखें जब दोनों के बीच बहुत प्यार था. इस चीज की इज्जत करें और आगे बढ़ें. ये बात याद रखें कि उस शख्स ने एक समय पर आपको खुशी दी थी. 

ये भी याद रखें कि आपने साथ में खूबसूरत पल बिताए हैं. अंत में रिश्ता चल नहीं पाया, लेकिन फिर भी ग्रेस के साथ अलग हो सकते हैं. सेपरेशन कड़वाहट भरा नहीं होना चाहिए.