अदनान सामी की तीसरी शादी को हुए 16 साल, पोस्ट करके पत्नी पर लुटाया प्यार

29 Jan 2026

Instagram/@adnansamiworld

पत्नी के लिए सिंगर का नोट

फेमस सिंगर अदनान सामी किसी न किसी वजहर से हेडलाइन्स में बने रहते हैं. प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही सिंगर की मैरिड लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रहती है.

Instagram/@adnansamiworld

सिंगर अदनान सामी की आज शादी की सालगिरह है. इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया मीडिया पर अपनी पत्नी और बेटी के साथ कई खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं.

Instagram/@adnansamiworld

अपनी पोस्ट के साथ सिंगर ने एक प्यारा नोट भी लिखा. जिसके मुताबिक आज उनकी शादी को 16 साल पूरे हो गए हैं. जानिए उन्होंने अपनी पोस्ट में क्या लिखा.

Instagram/@adnansamiworld

अदनान सामी ने लिखा, '16 साल पहले, मेरी प्यारी रोया ने मुझे 'हां' कहा था और उसी पल से मेरी जिंदगी को उसका असली रूप, उसका असली 'बैलेंस' और उसका असली मतलब मिलना शुरू हुआ.'

Instagram/@adnansamiworld

'मेरी प्यारी रोया, तुम मेरे हर कदम के पीछे मेरी शांत ताकत रही हो, हर तूफान में मेरा सुकून, जब मैं लड़खड़ाता हूं तो मुझे संभालने वाला हाथ और जब मुझे खुद पर विश्वास नहीं होता, तो मुझ पर विश्वास करने वाला दिल.'

Instagram/@adnansamiworld

सिंगर ने लिखा, 'तुम उस सबसे कीमती तोहफे की सुपर-मदर हो जो भगवान हमें दे सकते थे, हमारी बेटी, हमारी प्यारी परी, मदीना सामी खान और तुम्हें उसे प्यार करते देख मुझे प्यार का मतलब समझ आया.'

Instagram/@adnansamiworld

'मेरी जिंदगी सच में तुम दोनों के इर्द-गिर्द घूमती है; मैं जो भी सपना देखता हूं, जो भी उम्मीद रखता हूं, जो भी दुआ करता हूं, उसमें तुम दोनों का नाम लिखा होता है.'

Instagram/@adnansamiworld

'तुम और मदीना सिर्फ मेरी दुनिया का हिस्सा नहीं हो. तुम मेरी पूरी दुनिया हो, मेरा पूरा ब्रह्मांड, वह केंद्र जिसके चारों ओर मेरा दिल घूमता है.'

Instagram/@adnansamiworld

अंत में सिंगर ने लिखा, 'मैं भगवान की दया और उदारता का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इतनी खूबसूरत पत्नी, इतनी मज़बूत दोस्त और हमारी बेटी के लिए इतनी शानदार मां दी. रोया, तुम मेरा घर हो, मेरा सहारा हो.'

Instagram/@adnansamiworld

'शादी की 16वीं सालगिरह मुबारक हो, मेरे प्यार. हर साल, हर कुर्बानी, हर मुस्कान के लिए धन्यवाद, और मेरी ज़िंदगी को ऐसे प्यार से भरने के लिए जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि यह मुमकिन है.'

Instagram/@adnansamiworld

बता दें कि अदनान सामी ने 29 जनवरी 2010 को रोया अदनान सामी से तीसरी शादी की थी. उन्होंने अपनी बेटी मदीना का 10 मई 2017 में वेलकम किया था.

Instagram/@adnansamiworld

Read Next