28 OCT 2025
Photo: X/@AdityaRPancholi
बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली ने 1988 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म तेजाब को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इसके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए अनिल कपूर और बोनी कपूर पर निशाना साधा है.
Photo: X/@AdityaRPancholi
आदित्य पंचोली ने दावा किया वह तेजाब के लीड एक्टर थे और माधुरी दीक्षित के साथ काम करने वाले थे. लेकिन एक एक्टर ने बड़े भाई के साथ मिलकर उन्हें फिल्म से निकलवा दिया.
Photo: X/@AdityaRPancholi
आदित्य पंचोली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा, 'मैं तेजाब में माधुरी दीक्षित के साथ लीड रोल के लिए चुना गया था. डायरेक्टर एन. चंद्रा इसकी पुष्टि कर सकते हैं. वो अभी भी काफी एक्टिव हैं.'
Photo: X/@AdityaRPancholi
'बदकिस्मती रही कि एक एक्टर ने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर डायरेक्टर के फैसले को बदला और मुझे रिप्लेस कर दिया. बाकी जो है वो इतिहास है.'
Photo: X/@AdityaRPancholi
आदित्य पंचोली ने कहा, 'मैंने हाल ही में एक एक्टर को अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए नेपोटिज्म पर चर्चा करते हुए देखा. मैं साफ कह दूं कि फिल्म इंडस्ट्री में राजनीति नेपोटिज्म से ज्यादा है.'
Photo: X/@AdityaRPancholi
एक्टर ने अंत में लिखा, 'फैमिली संबंधों के मुकाबले फेवरिटिज्म, मैनिपुलेशन और पावर गेम्स करियर को कहीं अधिक आकार देते हैं.’
Photo: X/@AdityaRPancholi
आदित्य पंचोली का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यूजर्स अनिल कपूर पर कमेंट कर रहे हैं.
Photo: X/@AdityaRPancholi
बता दें कि फिल्म तेजाब साल 1998 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इस फिल्म ने माधुरी दीक्षित को स्टार बना दिया था.
Photo: Yogen Shah