7 साल की उम्र में 52 एपिसोड करके कमाए 78 लाख रुपये, सिंगर को आया घमंड?

26 Sep 2025

Photo: Instagram @adityanarayanofficial

सिंगर आदित्य नारायण, आजकल रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रहे हैं. कीकू शारदा संग इनकी लड़ाई काफी चर्चाओं में आई हुई है. 

आदित्य ने सुनाया किस्सा

Photo: Instagram @adityanarayanofficial

अपनी बोल्ड पर्सनैलिटी सो आदित्य, दर्शकों का दिल जीतते दिख रहे हैं. इसी बीच आदित्य का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है. 

Photo: Instagram @adityanarayanofficial

इसमें वो भारती सिंह और हर्ष के साथ एक पॉडकास्ट में बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वो बता रहे हैं कि उन्होंने अपनी जर्नी की शुरुआत 7 साल की उम्र से ही कर ली थी. 

Photo: Instagram @adityanarayanofficial

जब बचपन में ही इन्हें काम, नाम और फेम मिला तो इससे उनके एटीट्यूड में काफई बदलाव आया. लाइफ को भी देखने का नजरिया बदला. 

Photo: Instagram @adityanarayanofficial

आदित्य ने कहा कि उन्होंने एक सिंगिंग रियलिटी शो को होस्ट करके 78 लाख रुपये कमा लिए थे. कई लोगों की आंखें उनपर रहीं ये देखकर कि 7 साल की उम्र में वो टैक्स पे कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @adityanarayanofficial

आदित्य बोले- मुझे तीन राउंड देने थे, तब जाकर मुझे होस्ट की गद्दी संभालने को मिलती. मैंने राउंड पार किए. हमने 2 एपिसोड एक ही बारी में शूट किए और मुझे 15 हजार रुपये मिले. 

Photo: Instagram @adityanarayanofficial

हमने कुछ 5-6 एपिसोड्स किए और 75 हजार रुपये कमा लिए. मेरे एटीट्यूड में बदलाव आ गया था. मैं इतना ज्यादा कमा रहा था, उस टाइम पर. 

Photo: Instagram @adityanarayanofficial

मैंने कुछ 52 एपिसोड्स टोटल किए थे, जिससे मैंने 78 लाख रुपये कमाए. मैंने 7 साल की उम्र में टैक्स पे किया. फिर फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' की तो उसके लिए 3.5 लाख रुपये मिले थे. 

Photo: Instagram @adityanarayanofficial