17 Sep 2025
Photos: Instagram @aditiraohydari
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के लिए आज (17 सितंबर) का दिन काफी खास और स्पेशल है. आज एक्ट्रेस की वेडिंग एनिवर्सरी है.
Photos: Instagram @aditiraohydari
अदिति राव हैदरी ने पिछले साल ही मशहूर साउथ एक्टर सिद्धार्थ संग दूसरी शादी रचाई थी. दोनों की शादी को एक साल पूरा हो गया है.
Photos: Instagram @aditiraohydari
इस खास मौके पर अदिति ने पति सिद्धार्थ संग रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं. दोनों एक दूजे की बांहों में कोजी होते दिखाई दे रहे हैं.
Photos: Instagram @aditiraohydari
अदिति और सिद्धार्थ की मुस्कान देखकर साफ जाहिर है कि वो एक दूसरे से कितनी ज्यादा मोहब्बत करते हैं. शादी के एक साल बाद भी दोनों के बीच का प्यार अटूट है.
Photos: Instagram @aditiraohydari
रोमांटिक फोटोज के साथ अदिति ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी 1....अद्दू- सिद्दू. हर जन्म में एक दूसरे को ढूंढ लेंगे. इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई.
Photos: Instagram @aditiraohydari
पति के लिए अदिति की एनिवर्सरी पोस्ट फैंस का दिल जीत रही है. फैंस कमेंट सेक्शन में कपल पर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें अपनी ब्लेसिंग्स दे रहे हैं.
Photos: Instagram @aditiraohydari
बता दें कि सिद्धार्थ संग अदिति की ये दूसरी शादी है. एक्ट्रेस की पहली शादी साल 2009 में सत्यदीप मिश्रा से हुई थी. मगर फिर दोनों का तलाक हो गया था.
Photos: Instagram @aditiraohydari
तलाक के कुछ साल बाद अदिति ने सिद्धार्थ संग घर बसाया था. खास बात ये है कि अदिति संग सिद्धार्थ की भी ये दूसरी शादी है. दोनों एक दूजे संग बेहद खुश हैं.
Photos: Instagram @aditiraohydari
अदिति की बात करें तो वो राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. अदिती के नाना एक शाही समाज से जुड़े थे. उनके नाना जे. रामेश्वर राव, वानापथी के राजा थे. एक्ट्रेस के परदादा अकबर हैदरी भी शाही घराने से थे.
Photos: Instagram @aditiraohydari