9 NOV 2025
Photo: Instagram @aditiraohydari
बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी वर्क लाइफ के साथ अपनी मैरिज लाइफ को भी काफी अच्छे से बैलेंस कर रही हैं.
Photo: Instagram @aditiraohydari
अदिति सोशल मीडिया पर भी सुपर एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी कुछ किलर तस्वीरें शेयर कीं.
Photo: Instagram @aditiraohydari
अदिति फोटोज में ऑफ शोल्डर पोल्का डॉट ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में नजर आईं. ड्रेस संग अदिति ने लाइट ग्लोइंग मेकअप किया. मिडिल पार्टेड के साथ बालों में पोनीटेल बनाकर लुक कंप्लीट किया.
Photo: Instagram @aditiraohydari
इस किलर लुक में अदिति ने कई सिजलिंग पोज भी दिए हैं. फैंस एक्ट्रेस की खूबसूरती पर दिल हार रहे हैं, लेकिन अदिति के लुक से ज्यादा चर्चा उनकी पोस्ट पर ओरी के कमेंट की हो रही है.
Photo: Instagram @aditiraohydari
दरअसल, अदिति की पोस्ट पर ओरी ने अपने अंदाज में ऐसा कमेंट किया है, जिसके बाद से एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर फैंस कयास लगा रहे हैं.
Photo: Instagram @aditiraohydari
ओरी ने कमेंट सेक्शन में लिखा- क्या आप कुछ बताने की कोशिश कर रही हो? ओरी ने एक्ट्रेस की पोल्का डॉट ड्रेस पहनने पर उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर मजाकिया अंदाज में हिंट दिया है.
Photo: Instagram @aditiraohydari
क्योंकि, कई एक्ट्रेसेस पोल्का डॉट ड्रेस में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर चुकी हैं. अब ओरी ने सिर्फ अदिति को टीज किया है या उनकी बात में सच्चाई है ये तो वही बता सकते हैं. कई फैंस भी एक्ट्रेस से पूछ रहे हैं कि क्या वो प्रेग्नेंट हैं?
Photo: Instagram @aditiraohydari
अदिति राव हैदरी की बात करें तो उन्होंने साल 2024 में साउथ एक्टर सिद्धार्थ संग दूसरी शादी रचाई है.
Photo: Instagram @aditiraohydari
एक्ट्रेस की पहली शादी 2009 में सत्यदीप मिश्रा से हुई थी. मगर 4 साल बाद 2013 में दोनों का तलाक हो गया था.
Photo: Instagram @aditiraohydari