‘म्याऊं’ कहकर चिढ़ाते थे लड़के, मां ने दिए ताने, खूबसूरत आंखें बनी एक्ट्रेस के लिए मुसीबत

26 jan 2026

Photo: Instagram @aditigovitrikar

अदिति गोवित्रिकर ने बताया कि वो अपनी अलग दिखने वाली आंखों की वजह से बुली हुई हैं. कॉलेज में वो नजरें उठाकर चल नहीं पाती थीं. 

अदिति हुईं बुली

Photo: Instagram @aditigovitrikar

अदिति तब नई-नई मुंबई आई थीं. इस वजह से वो लंबे समय तक तनाव का शिकार रहीं, और अंडर-कॉन्फिडेंट फील करती थीं. 

Photo: Instagram @aditigovitrikar

अदिति ने इसका जिक्र हॉटरफ्लाई से किया. वो बोलीं- मुझे शर्म आती थी. बचपन से मैं ईव-टीजिंग का शिकार थी. जब भी मैं कहीं जाती थी लड़के म्याऊं करके चिढ़ाते थे.

Photo: Instagram @aditigovitrikar

क्योंकि मेरी तरह की आंखों को कैट आईज कहा जाता है. तो मैं कभी आंखें उठाकर चली ही नहीं. मैं अपनी फैमिली के साथ भी जाती थी तो भी ये होता था. 

Photo: Instagram @aditigovitrikar

मैं दूरी बनाकर चलती थी. साथ ही मैं बहुत पतली भी थी, फ्लैट एकदम. तो मेरी मम्मी कहती थीं- वजन बढ़ाओ वरना तुमसे शादी कौन करेगा.

Photo: Instagram @aditigovitrikar

अदिति आगे बोलीं- इन चीजों का मेरे सेल्फ कॉंफिडेंस पर गहरा असर पड़ा. मेरे कंधे झुक गए थे. नीचे ही देखती रहती थी. 

Photo: Instagram @aditigovitrikar

अदिति आगे बोलीं- इन चीजों का मेरे सेल्फ कॉंफिडेंस पर गहरा असर पड़ा. मेरे कंधे झुक गए थे. नीचे ही देखती रहती थी. 

Photo: Instagram @aditigovitrikar

Read Next