शादी के 7 साल बाद भरी एक्ट्रेस की गोद, बनी जुड़वां बेटियों की मां 

2 Oct 2025

PHOTO: Instagram @additigupta

खुशखबरी! एक्ट्रेस अदिति गुप्ता मां बन गई हैं. शादी के सात साल बाद अदिति गुप्ता और उनके हसबैंड कबीर चोपड़ा ने जुड़वां बेटियों का वेलकम किया.

मां बनीं अदिति 

PHOTO: Instagram @additigupta

1 अक्टूबर 2025 को कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्हें 12 अगस्त 2025 को जुड़वां बेटियां हुई हैं.

PHOTO: Instagram @additigupta

कपल ने कैप्शन में लिखा कि हमारे दिल खुशी से भरे हुए हैं. नर्वस, एक्साइटेड और इमोशनल!

PHOTO: Instagram @additigupta

आगे वो लिखती हैं कि अब अपनी छोटी-सी खुशी पूरी दुनिया के साथ शेयर कर रहे हैं. अदिति और कबीर की अनाउंसमेंट से उनके फैन्स का दिल खुशी से झूम उठा है.

PHOTO: Instagram @additigupta

अदिति और कबीर उन कपल में से हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ पर कम ही बात करते हैं. सितंबर 2018 में कपल ने सगाई का ऐलान किया और दिसंबर 2018 में शादी की. 

PHOTO: Instagram @additigupta

अदिति सोशल मीडिया पर भी काफी प्राइवेट रहती हैं. बेटियों के जन्म की अनाउंसमेंट से पहले उनका आखिरी पोस्ट 8 जनवरी 2025 का था.

PHOTO: Instagram @additigupta

 एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें किस देश में है मेरा दिल, कुबूल है और इश्क़बाज़ जैसे शोज़ से पहचान मिली थी. 

PHOTO: Instagram @additigupta