अदा शर्मा का अतरंगी फैशन सेंस
एक्ट्रेस अदा शर्मा अपने यूनिक फैशन सेंस से हमेशा ध्यान आकर्षित कर पाने में सफल रहती हैं.
उनका फैशन सेंस चर्चा में रहता है. अदा के अतरंगी फैशन सेंस के पीछे कोई ना कोई कॉन्सेप्ट भी जरूर होता है
इस आउटफिट में अदा एक मैरून ऑफशोल्डर गाउन में नजर आईं. साथ ही पर्पल कलर के हेयर उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट दे रहा था.
इस फोटो में अदा आईस ब्लू कलर के लहंगे में दिख रही हैं. फूलों से उन्होंने अपने इस लुक को कंप्लीट किया.
अदा सिर्फ ट्रेडिशनल ही नहीं बल्कि मॉडर्न अंदाज में चार्मिंग दिखती हैं.
न्यूजपेपर प्रिंटेंड इस ड्रेस में अदा स्टनिंग लग रही हैं. डीप कट नेक वाली इस ड्रेस के साथ अदा ने पिंक कलर का आईमेकअप किया है.
अदा शर्मा की कोई भी चीज यूनिक ही होती है. इस तस्वीर में अदा को ह्यूमन स्किन के डिजाइन्ड मास्क में देखा जा सकता हैं.
काम की बात करें तो अदा बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
हरियाणा के छोरे की दुल्हन बनेंगी क्रिकेटर शेफाली, TV पर मिला प्रपोजल, रिश्ता पक्का?
कॉन्सर्ट में सुनिधि ने झटकाए बाल-दिखाए लटके झटके, डांस मूव्स देख चकराए यूजर्स, Video
तलाक के बाद मां की दूसरी शादी कराना चाहती थीं फरहाना, बोलीं- 10 साल से...
12 साल के अबराम की स्कूल में परफॉर्मेंस, शाहरुख ने किया रिकॉर्ड, सुहाना ने बजाई तालियां