बिहार से इन एक्ट्रेसेज का कनेक्शन, परिवार संग धूमधाम मनाती हैं महापर्व छठ

24 OCT 2025

Photo: Instagram @Debinabon/manisharani07

बिहार में दिवाली से ज्यादा छठ पर्व की धूम होती है. एंटरटेनमेंट जगत की कई एक्ट्रेसेज हैं जो इस त्योहार को धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं.  

ये एक्ट्रेसेज करती हैं छठ

Photo: Instagram @nehamarda

इनमें बालिका वधू फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा भी शामिल हैं. वो अपने पति के साथ मिलकर 36 घंटे का कठोर व्रत रखती हैं और सूर्य देव को अर्घ्य देती हैं. 

Photo: Instagram @nehamarda

वहीं बंगाली बाला देबीना बनर्जी ने भी इस त्योहार को धूमधाम से सेलिब्रेट किया था. उनके पति गुरमीत चौधरी बिहार से हैं, इस वजह से देबीना ने परिवार संग सभी रस्में निभाई थीं.

Photo: Instagram @debinabon

भोजपुरी सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा भी अपनी जड़ों से जुड़ी हुई हैं. वो छठ के पर्व को पूरी श्रद्धा से मनाती हैं.  

Photo: Instagram @monalisa

भोजपुरी एक्ट्रेस-सिंगर अक्षरा सिंह भले ही शादीशुदा नहीं हैं लेकिन अपने माता-पिता के साथ मिलकर वो व्रत रखती हैं और पूजा-पाठ में हिस्सा लेती हैं.

Photo: Instagram @Singh.akshara

पिछले साल बिहार की मनीषा रानी ने भी छठी मैया की पूजा की थी. फोटो पोस्ट कर उन्होंने बताया था कि वो इस व्रत में कितनी श्रद्धा रखती हैं.

Photo: Instagram @manisharani002

टीवी एक्ट्रेस रति पांडे पटना से आती हैं, वो हर साल इसी कोशिश में होती हैं कि अपने होम टाउन में परिवार के साथ मिलकर ये व्रत और पूजा करें. 

Photo: Instagram @ratipandey

रतन राजपूत का छठ से गहरा जुड़ाव है. वो बता चुकी हैं कि बिहार में उनका जन्म और पालन-पोषण होने के कारण, उन्हें बचपन के छठ की याद आती है. वो आज भी ये पूजा करती हैं. 

Photo: Instagram @ratanrajput