उम्र 40 के पार, हसीनाओं ने दी मां बनने की गुडन्यूज, प्रेग्नेंसी को लेकर तोड़े मिथ

7 OCT 2025

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen/katrinakaif

कॉमेडियन भारती सिंह 41 की उम्र में दूसरी बार मां बनने वाली हैं. एक वक्त था जब 35-40 की उम्र में महिलाएं मां बनने को लेकर श्योर नहीं होती थीं.

40 के पार उम्र, मां बनीं हसीनाएं

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

उन्हें लगता था 40 के पार होने पर मां बनना मुश्किल होगा. लेकिन शोबिज की हसीनाओं ने ये मिथ तोड़ दिया है. कई एक्ट्रेसेज ने 40 का होने पर भी कंसीव किया है.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

सोनम कपूर भी 40 की उम्र में दूसरी बार मां बनने वाली हैं. अटकलें हैं वो फिर से प्रेग्नेंट हैं. उनका पहले से एक बेटा वायु है.

Photo: Instagram @sonamkapoor

कटरीना कैफ 42 साल की हैं. 2021 में उन्होंने विक्की कौशल संग शादी की थी. जल्द वो अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी.

Photo: Instagram @katrinakaif

गौहर खान ने कुछ दिनों पहले अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. वो 42 साल की हैं. इस उम्र में मां बनकर भी वो फिट एंड फाइन हैं.

Photo: Instagram @gauaharkhan

बिपाशा बसु 46 साल की हैं. 43 की उम्र में उन्होंने बेटी देवी को जन्म दिया था. फिटनेस के मामले में एक्ट्रेस हमेशा इंस्पायरिंग रही हैं.

Photo: Instagram @bipashabasu

फिटनेस फ्रीक करीना कपूर ने 40 की उम्र में दूसरे बेटे जेह को जन्म दिया था. एक्ट्रेस ने अपनी मदरहुड जर्नी से फैंस को इंस्पायर किया है.

Photo: Instagram @kareenakapoorkhan

फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान के ट्रिप्लेट हुए थे. 43 साल की उम्र में आईवीएफ के जरिए वो एक साथ 3 बच्चों की मां बनी थीं.

Photo: Screengrab

नेहा धूपिया दो बच्चों की मां हैं. उनके एक बेटा और एक बेटी है. जब उन्हें दूसरा बच्चा हुआ तब एक्ट्रेस अपने 40s में थीं.

Photo: Instagram @nehadhupia