5 July 2025
Credit: Yuvika Chaudhary
युविका चौधरी और प्रिंस नरूला टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. शादी के 7 साल बाद उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में बेटी एकलीन को जन्म दिया.
युविका नेचुरली कंसीव नहीं कर पाई थीं. इसलिए उन्होंने IVF का सहारा लिया. मां बनने के बाद उनकी लाइफ एकदम बदल गई है. एक्ट्रेस ने मदरहुड और वर्कलाइफ पर बात की है.
TOI को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'बेटी के जन्म के बाद मेरी लाइफ पूरी तरह उसके आस-पास घूम रही है. ये बहुत चैलेंजिंग है, लेकिन बैलेंस करना भी जरूरी है.'
'जिंदगी में आप सिर्फ एक ही रोल पर फोकस नहीं कर सकते हैं. आपको कई रोल निभान पड़ते हैं. महिलाएं मल्टीटास्किंग होती हैं और उन्हें एकसाथ कई चीजें करने का सौभाग्य मिला हुआ है.'
'मां बनने के बाद मैं सारी चीजों में अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रही हूं.' युविका ने ये भी कहा कि वो सेट को मिस करती हैं.
उन्होंने कहा कि 'मैं घर से ही शूट कर रही हूं, लेकिन घर पर सेट को मिस करती हूं. सेट पर लॉन्ग स्क्रिप्ट पढ़ना मिस करती हूं. वहां एक वाइब होती है, जिसे मिस करती हूं.'
'सेट के अलावा कहीं से भी काम करना बहुत अलग होता है. ये फीलिंग ही अलग होती है.'