BF संग लिवइन में रह रही एक्ट्रेस, क्यों हुई परेशान? बोली- जैसे-तैसे...

14 Sep 2025

Photo: Youtube Aary Vlogs Screengrab

अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन सेठी अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. आर्यमन एक यूट्यूबर हैं. अगस्त में ही उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है.

क्यों परेशान हुई एक्ट्रेस?

Credit: Credit name

यू्ट्यूब चैनल पर आर्यमन परिवार और गर्लफ्रेंड योगिता बिहानी संग अपने व्लॉग्स शेयर करते हैं. आर्यमन ने 30 दिनों का व्लॉग चैलेंज लिया था. इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस योगिता संग इपना रिश्ता कंफर्म किया था. 

Photo: Youtube Aary Vlogs Screengrab

आर्यमन गर्लफ्रेंड योगिता संग लिवइन में रहते हैं. योगिता ने आर्यमन के साथ उनके घर में ही रहना शुरू कर दिया है. 

Video: Insagram @iyogitabihani

लिवइन में रहने के बाद से ही योगिता बॉयफ्रेंड आर्यमन के यूट्यूब व्लॉग्स में काफी एक्टिव नजर आती हैं. 

Photo: Insagram @iyogitabihani

हाल ही में कपल देहरादून गया था. वहां आर्यमन बीमार पड़ गए थे. ऐसे में व्लॉगिंग का जिम्मा योगिता ने अपने कंधों पर ले लिया. अब आर्यमन ने बताया कि योगिता ही उनका यूट्यूब चैनल चला रही हैं.

Video: Insagram @iyogitabihani

हॉलीडे से घर लोटने के बाद आर्यमन ने नया व्लॉग शेयर किया. व्लॉग में वो कहते दिखे- योगिता, फाइनली हम घर आ गए हैं.

Photo: Insagram @iyogitabihani

मगर योगिता काफी थकी हुई लगीं. उन्होंने कहा-जैसे-तैसे पहुंच गए. अब बस थक गए यार.

Photo: Youtube Aary Vlogs Screengrab

आर्यमन ने फिर कैमरे पर अपने बिखरे कमरे की हालत दिखाई. वो बोले- ये देखो क्या हालत हो रखी है घर की?

Photo: Youtube Aary Vlogs Screengrab

योगिता बोलीं- मुझे अपनी सारी चीजें अनपैक करनी होंगी. मुझे अलमारी में भी जगह बनानी होगी. काम बहुत हैं, मगर एनर्जी बहुत कम है. फैंस को योगिता और आर्यमन का बॉन्ड काफी पसंद आ रहा है. 

Photo: Youtube Aary Vlogs Screengrab